चेन्नई (भाषा)। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज एस बद्रीनाथ ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में डेब्यू किया था। हालांकि उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चला मगर उन्होंने धोनी से एक बात सीख ली। बद्रीनाथ कहते हैं, उन्होंने माही से सीखा कि जब चीजें आपके फेवर में हों तो उसमें ज्यादा बदलाव करने की जरूरत नहीं है। बता दें बद्रीनाथ टीम इंडिया और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से धोनी के नेतृत्व में ही खेले हैं।

अच्छी चीजों के साथ न करें छेड़छाड़

39 वर्षीय बद्रीनाथ ने दो टेस्ट, सात एकदिवसीय और एक टी 20 I में भाग लिया है। बद्रीनाथ कहते हैं, "धोनी से एक बात जो मुझे पता चली कि अगर कुछ अच्छा हो रहा है, तो यह महत्वपूर्ण है कि इसके साथ छेड़छाड़ न करें। यहां तक ​​कि हम नहीं जानते, लेकिन कुछ काम कर रहा है। और इसे न छूना बेहतर है। सीएसके सबसे जमीनी फ्रेंचाइजी में से एक है, क्योंकि हम हमेशा वहां गए और अपना काम किया।'

धोनी के भविष्य को लेकर ये बोले

धोनी, जो हाल ही में 39 वर्ष के हो गए, वह 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में जहां भारत न्यूजीलैंड से हार गया था। तब से मैदान से बाहर हैं। माही का आगे क्या प्लान है। इसको लेकर तमाम बातें कही गईं। कुछ लोगों ने उनके रिटायरमेंट की भी बात कही। इस मुद्दे पर बद्रीनाथ कहते हैं, "इसका फैसला धोनी को ही करना है। उसका शरीर भी कुछ ऐसा है जो काफी हद तक गुजर चुका है। एक कारण है कि वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट या टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलता है क्योंकि उसकी बैक में दर्द हो जाता। यह किसी भी कीपर के साथ होता है।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk