फिर होगी वार्ता
सीओल (एएफपी)। अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच फिर शिखर वार्ता हो सकती है। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ उनकी शिखर वार्ता अब भी 12 जून को सिंगापुर में हो सकती है। दक्षिण कोरिया ने ट्रंप के इस संभावना का स्वागत किया है। प्रेसिडेंशियल ब्लू हाउस के प्रवक्ता किम यूई-गेयोम ने कहा, 'हमें खुशी है कि अमेरिका उत्तर कोरिया के साथ बातचीत करने पर एक बार फिर विचार कर रहा है। हम वार्ता के डेवलपमेंट पर लगातार नजर रख रहे हैं।'

कुछ ही देर बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किया ट्वीट
उत्तर कोरिया से वार्ता रद्द करने के कुछ ही देर बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक ट्वीट किया, 'उत्तर कोरिया के साथ बातचीत पर एक बार फिर विचार किया जा रहा है, उम्मीद है यह शिखर वार्ता अब भी 12 जून को सिंगापुर में हो सकती है। उन्होंने आगे लिखा, 'किम हमारे साथ बातचीत करने में काफी दिलचस्पी रख रहे हैं और अमेरिका भी इसके पक्ष में है, लेकिन आगे क्या होता है, यह देखना पड़ेगा।'
 
गुरुवार को वार्ता रद्द कर दी थी
बता दें कि ट्रंप ने उत्तर कोरिया द्वारा जारी किये गए हाल के बयानों को देखते हुए गुरुवार को वार्ता रद्द कर दी थी। उत्तर कोरियाई नेता को भेजे गए पत्र में अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा था, 'हाल के बयानों में आपने गुस्सा और दुश्मनी का इजहार किया है। इसी को देखते हुए इस समय हम दोनों की मुलाकात उचित नहीं है।' उन्होंने आगे लिखा 'कृपया इस पत्र को सिंगापुर शिखर वार्ता का प्रतिनिधित्व माना जाए। यह दोनों पक्षों की बेहतरी, लेकिन दुनिया के लिए अहितकर है। यह वार्ता नहीं होगी। आप अपनी परमाणु क्षमता की बात करते हैं, लेकिन हमारे पास उससे ज्यादा विनाशकारी और शक्तिशाली है। मैं भगवान से यही प्रार्थना करता हूं कि इनका कभी इस्तेमाल ही नहीं हो।'

ट्रंप-किम वार्ता रद्द, सिंगापुर में पुलिस अधिकारियों को मिली छुट्टी और खाली हो गए होटल के कमरे

उत्तर कोरिया ने अमेरिकी उप राष्ट्रपति को कहा नासमझ और बेवकूफ

International News inextlive from World News Desk