जोहान्सबर्ग (एएनआई)। जोहान्सबर्ग के वांडरर्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय फैंस के लिए एक चौंकाने वाली खबर आई है। इस टेस्ट मैच के लिए विराट कोहली उपलब्ध नहीं है, उनकी जगह केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है। राहुल ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। टॉस के बाद बातचीत में राहुल ने कहा, "दुर्भाग्य से विराट की पीठ के ऊपरी हिस्से में ऐंठन है और उम्मीद है कि वह अगले टेस्ट के लिए ठीक हो जाएगा। अपने देश की कप्तानी करना हर भारतीय खिलाड़ी का सपना होता है। मैं इस चुनौती के लिए तत्पर हैं। हमे यहां कुछ अच्छी जीत मिली हैं और उम्मीद है, हम इसे जारी रखना चाहेंगे। विराट के स्थान पर हनुमा विहारी आए हैं।'

भारत की नजर सीरीज जीत पर
दूसरी ओर क्विंटन डी कॉक द्वारा सेंचुरियन में पहले गेम के बाद टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने की घोषणा के बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज काइल वेरेन प्लेइंग इलेवन में होंगे। भारत ने पहले गेम में प्रोटियाज को 113 रन से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। इस टेस्ट में भारत को एक जीत साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया की पहली टेस्ट सीरीज जीत सुनिश्चित कर देगी।

भारत प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन
डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रासी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जेनसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk