मुंबई (मिड-डे)। पिछले करीब दो सालों से 'साउथ सेंसेशन' प्रभास अपनी लेटेस्ट मूवी साहो में बिजी थे। अब जब यह मूवी रिलीज हो चुकी है तो वह हॉलीडे पर जाना चाहते हैं। साल 2015 और 2017 में आई बाहुबली सीरीज की मूवीज को भी उन्होंने अपने पांच साल दे दिए थे। यह एक्टर इस बात को अच्छी तरह जानता है कि उन्हें अब 'बाहुबली' टैग के साथ ही जीना होगा। वह कहते हैं, 'एक्सपेक्टेशंस मुझे डराती हैं। पहले पार्ट से दूसरे पार्ट तक जाना किसी पहाड़ पर चढ़ने के बाद माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करने जैसा था। बाहुबली एक सपना थी।'

अब थोड़ा खुलने लगे हैं

प्रभास, जो ज्यादातर लो-प्रोफाइल रहना पसंद करते थे, अब थोड़ा खुल गए हैं और मीडिया इंट्रैक्शन को लेकर कम्फर्टेबल हैं। उन्हें इंटरव्यूज देने और रिएलिटी शोज पर जाने से भी परेशानी नहीं होती है। साहो ने उन्हें बॉलीवुड के लिए तैयार कर दिया है पर वह पपराजी कल्चर और एयरपोर्ट लुक का कॉन्सेप्ट नहीं समझ पाए हैं क्योंकि साउथ में यह सब नहीं होता है। उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आने की कोई जल्द नहीं है पर वह यहां के तौर-तरीके जरूर सीख रहे हैं।

हिंदी पर काम जारी है

इस एक्टर के मुताबिक, 'हां, मैं हिंदी मूवीज के लिए ओपन हूं। देखते हैं चीजें कैसी रहती हैं।' प्रभास हिंदी समझ तो लेते हैं पर प्रैक्टिस की कमी के चलते उन्हें इसे बोलने में प्रॉब्लम होती है। उन्होंने बताया, 'साहो के हिंदी वर्जन के लिए मैंने ट्यूटर की मदद ली थी। मैं हिंदी मूवीज काफी देखता हूं।' इस लैंग्वेज से फैमिलियर होने के लिए उन्होंने यह तरीका निकाला है।

श्रद्धा बोलीं 'बड़े दिल वाले हैं प्रभास', बैक टू बैक एक्ट्रेस दो फिल्मों की रिलीज को तैयार

बटर चिकन के हैं फैन

साहो की वजह से प्रभास का मुंबई काफी आना-जाना हुआ है। उन्हें शहर की एनर्जी पसंद है पर हैदराबाद उनके लिए खास है क्योंकि वहां उनका घर, फैमिली और फ्रेंड्स हैं। साहो की उनकी को-स्टार श्रद्धा कपूर ने उन्हें कई महाराष्ट्रियन डिशेज खिलाईं और उन्हें वड़ा पाव बहुत पसंद आया। पर प्रभास का कहना है कि उन्हें नॉर्थ इंडियन खाना पसंद है खासकर नान और पराठा। बटर चिकन उनका फेवरिट है।

shaheen@mid-day.com

प्रभाष ने किसी को डेट करने की बात पर अपनी खामोशी तोड़ते हुए दिया ये जवाब

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk