कानपुर। प्रभास और श्रद्धा कपूर की हालिया रिलीज 'साहो'  ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। फिल्म ने हिंदी भाषी क्षेत्रों में ओपनिंग डे पर ही 24 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए थे। इस तरह साहो ने रिलीज के पहले वीकएंड में दमदार प्रदर्शन करते हुए नार्दन बेल्ट में 75 करोड़ से कहीं ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया।



हिंदी वर्जन रहा शानदार
‘साहो’ हांलाकि तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी चार भाषाओं में रिलीज हुई है, पर बाकी भाषाओं को छोड़ कर सिर्फ इसके हिंदी वर्जन की ही बात करें तो फिल्म की कमाई शानदार है। ट्रेड एनेलिस्ट तरण आर्दश का कहना है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में आग लगा दी है। फिल्म ने रिलीज डे शुक्रवार को 24.40 करोड़ की कमाई की, इसके बाद शनिवार को फिल्म का कलेक्शन बढ़ कर 25.20 पर पहुंच गया और रविवार तो जबरदस्त रहा जब फिल्म ने 29.48 करोड़ रुपये कमा लिए यानि फिल्म के फर्स्ट वीकएंड की कहल कमाई रही 79.08 करोड़ रुपये।



ओपनिंग वीकएंड के बाहुबली
हालांकि 'साहो' को फिल्म क्रिटिक्स ने एवरेज मूवी ही बताया लेकिन फैंस के सिर से प्रभास का जादू कम नहीं हुआ।प्रभास की हिंदी वर्जन में रिलीज तीसरी फिल्म है तीनों ने ही पहले वीक एंड पर हिंदी मार्केट में कमाई का रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले 2015 में 'बाहुबली'  ने  फर्स्ट वीकएंड पर 22.35 करोड़, 2017 में बाहुबली 2 ने फर्स्ट वीकएंड पर सबसे ज्यादा करोड़ और अब दूसरे नंबर आ गयी साहो ने 79.08 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

 

दो दिन में 200 करोड़
ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जोहर ने कहा था कि ‘साहो’ का हिंदी वर्जन ओपनिंग डे पर15 से 20 करोड़ का बिजनेस कर सकता है, जो बिलकुल सही साबित हुआ। ये भी कहा गया कि वर्ल्ड वाइड फिल्म पहले सप्ताह के अंत में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लेगी। इस बारे में फिल्म के ऑफीशियल इंस्टाग्राम की माने तो ये कारनामा साहो दो दिन के अंदर कर चुकी थी और अब करीब ३५० करोड़ के बजट में बनी फिल्म अपनी लागत निकाल चुकी है।भारत में 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज ये पहली तेलुगू मूवी है जिसे ट्विटर इमोजी दिया गया। बाहुबली फ्रेंचाइजी के बाद ‘साहो’ हिंदी बेल्ट में रिलीज हुई प्रभास की पहली फिल्म है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk