होमस्क्रीन से सुनें गाने और एंड्रॉयड

वेबसाइट ने इस एप में कुछ स्पेशल फीचर्स एड जैसे होम स्क्रीन पर गाने सुनने की आजादी और रेडियो अवेलेबिलिटी है. इस फीचर से आपको अपने फोन में ऑनलाइन गाने सुनने के लिए फोन की एप पर नही जाना पड़ेगा. इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

गानें सुनें 11 भाषाओं में

इस एप को अपने फोन में डाउनलोड करके आप 11 डिफरेंट लेंग्वेजेज में गाने सुन सकते हैं. कंपनी का दावा है कि इंडिया में तकरीबन 11 मिलियन लोग इस सर्विस को यूज करते हैं. अगर कंपनी के दावों पर यकीन किया जाए तो एप के जल्दी ही फेमस होने की पूरी सम्भावना है. इसके साथ ही कंपनी ऑफिशियल्स के अनुसार इस सर्विस के 70% यूजर्स एंड्रॉयड डिवाइसें यूज करते हैं. हालांकि एक और ऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीमिंग एप गाना डॉट कॉम ने अपनी एंड्रॉयड एप का नया वर्जन लांच किया है. इससे इस एप को लोगों का ध्यान खींचनें में थोड़ा टाइम लग सकता है.

Hindi news from Technology news desk, inextlive

Technology News inextlive from Technology News Desk