सबरीमाला (पीटीआई)। कोरोना वायरस महामारी के कारण छह महीने से अधिक समय तक बंद रहने के बाद शुक्रवार की शाम को केरल का प्रसिद्ध अय्यप्पा मासिक पूजा के लिए खोला गया। इस दाैरान मास्क और कोविड-19 निगेटिव सर्टिफिकेट के साथ मंदिर में एंट्री मिलेगी। तीर्थयात्रियों को 21 अक्टूबर तक प्रार्थना करने की अनुमति दी गई है। कोरोना वायरस की निगेटिव रिपोर्ट नहीं ले जाने वालों के लिए निलैकल में रैपिड एंटीजन परीक्षण किए जा रहे हैं। वहीं त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी), जो मंदिर का प्रबंधन करता है ने कहा कि 25 मार्च को लगे लाॅकडाउन के बाद पहली बार तीर्थयात्रियों को पहाड़ी मंदिर में प्रार्थना करने की अनुमति दी जा रही है।

केवल 250 लोगों को मंदिर के अंदर जाने की अनुमति
वहीं शनिवार को 246 लोगों ने दर्शन के लिए ऑन लाइन बुकिंग हुई है। प्रत्येक दिन केवल 250 लोगों को मंदिर के अंदर जाने की अनुमति होगी। इस बार श्रद्धालुओं की आम भीड़ गायब थी। बेशक मंदिर मासिक पूजा के लिए मंदिर शुक्रवार शाम को खोला गया था, लेकिन शनिवार को 'थुलम' (मलयालम महीने) के पहले दिन से भक्तों के प्रवेश की अनुमति थी। इस दाैरान केवल 10-60 साल के बीच वालोंं को ही परमीशन है। वह भी जिन लोगों के पास, मेडिकल सर्टिफिकेट है और पवित्र पहाड़ी को ट्रैक करने के लिए फिट हैं उन्हें ही जाने दिया जा रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण तीर्थयात्रियों को सानिध्यनम, नीलकमल या पंबा में नहीं रहने दिया जाएगा।

National News inextlive from India News Desk