आईसीसी ने एक स्टेटमेंट में ये डिक्लेयर किया है कि सचिन तेंदुलकर को वर्ल्ड कप 2015 का एंबेसडर एनाउंस किया जाता है. इससे पहले 2011 में भी सचिन वर्ल्ड कप के ब्रांड एंबेसडर अप्वाइंट किए गए थे. इस रोल में तेंदुलकर टूर्नामेंट की प्रोफाइल इंप्रूव के लिये आईसीसी के डिफरेंट आस्पेक्ट को अपना सर्पोट देंगे. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड  कप वर्ल्ड का थर्ड सबसे बड़ा र्स्पोटस इवेंट है जो 14 फरवरी से 29 मार्च के बीच आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में ऑग्रेनाइज किया जा रहा है. तेंदुलकर ने 200 टेस्ट, 463 वन डे और एक ट्वेंटी-20 इंटरनेशनल मैचेज में खेलने के बाद लास्ट ईयर इन्टर नेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था.

उन्होंने अपने 24 ईयर के करियर में इंटरनेशनल क्रिकेट में 34,357 रन बनाये जिसमें 100 सेंचुरी भी शामिल हैं. तेंदुलकर ने छह वर्ल्ड कप में पार्टिसिपेट किया और 2011 में फर्स्ट टाइम वर्ल्ड कप विनिंग टीम का पार्ट बने. विश्व कप में भी सबसे ज्यादा रन स्कोर का रिकार्ड भी तेंदुलकर के नाम पर ही है. उन्होंने 45 मैचों में 56.95 की एवरेज से 2278 रन बनाये हैं. 2003 के वर्ल्ड कप में 673 रन बनाने के लिये सचिन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट डिक्लेयर किया गया. इंडिया उस टूर्नामेंट में रनर अप रहा था.

सचिन ने कहा कि चैंपियन बनने वाली टीम को वर्ल्ड कप लिए हुए पिक्चर में देखना कई यंगस्टर को इंस्पोयर करता है. वो अपना ये ड्रीम पांच वर्ल्ड कप के बाद 2011 के वर्ल्ड कप में पूराकर पाए थे. हर क्रिकेटिंग कंट्री की टीम हमेशा इस तस्वीर को खिचाने का ड्रीम देखती है. वहीं आईसीसी के चीफ एग्जीक्यूटिव डेविड रिचर्डसन कर मानना है कि तेंदुलकर इस टूर्नामेंट के लिये परफेक्ट एंबेसडर हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk