भावुक हुए बेल

एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद इंग्लिश बल्लेबाज इयान बेल भी सचिन तेंदुलकर के रिटायरमेंट को लेकर भावुक दिखे और बताया कि मास्टर ब्लास्टर ही उनके बचपन के हीरो थे. बेल ने कहा, 'सचिन के खेल का मानसिक स्तर सबसे महत्वपूर्ण चीज थी. जाहिर है कि जब मैंने उनके खिलाफ पहली बार खेला तब तक वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को 15 साल दे चुके थे. मैं उनको देखकर बड़ा हुआ, उनसे प्रेरित हुआ और वह ही मेरे असली हीरो थे. मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मैंने उनके साथ मैदान साझा किया और उनके खिलाफ खेलने का मौका मिला.

कौन होगा दूसरा सचिन

सचिन के खिलाफ खेलना अद्भुत था. मुझे नहीं पता कि क्या कभी कोई दूसरा सचिन तेंदुलकर सामने आ पाएगा. आप चाहे भारत में खेल रहे हों या फिर इंग्लैंड में, जब वो खेलने उतरते थे तो मैदान का माहौल ही बदल जाता था. दुनिया में ज्यादा ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो ऐसा करने का दम रखते हैं.'

कभी नहीम भूला पाएंगे

गुरुवार से शुरू हो रही एशेज के लिए तैयारी में जुटे बेल ने कहा, 'वह जीनियस थे, आप उनको देखकर काफी कुछ सीख सकते थे. उनको हम मैदान पर बहुत मिस करेंगे. बिल्कुल हम उन्हें कभी भुला नहीं पाएंगे, लेकिन हां, मैदान पर उनकी कमी जरूर खलेगी. एक महान खिलाड़ी जिसके खिलाफ खेलने का मजा ही अलग होता था.'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk