एक झलक मिल जाए

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना एक सौ निन्यानवे वां टेस्ट मैच खेलने के लिए कोलकाता पहुंच गए हैं. दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के एयरपोर्ट पर पहुंचने की खबर जैसे ही लोगों को लगी, उनकी एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट के बाहर तमाम चाहने वाले उमड़ पड़े.

सुरक्षा कर्मियों को करनी पड़ी मेहनत

खबरों के मुताबिक, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर रविवार की रात 8.40 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान उनके तमाम चाहने वालों ने सचिन-सचिन कह कर नारे लगाने शुरू कर दिए. इससे सुरक्षा कर्मियों को सचिन तेंदुलकर और साथी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को एयरपोर्ट से बाहर निकाले में करीब 10 मिनट समय लग गया. उन्हें एयरपोर्ट से सीधे ताज बंगाल होटल में कड़ी सुरक्षा के बीच ले जाया गया.

माइंड़ फोकस

कैब के संयुक्त सचिव सुबीर गांगुली ने कहा कि हम चाहते हैं कि वह ईडन गार्डेन में खेले जाने वाले आपने आखिरी और 199वें टेस्ट मैच में शतक जड़ें. दुनिया का यह दिग्गज बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैच को लेकर अपना ध्यान केंद्रित किए हुए हैं. इसी को लेकर मास्टर ब्लास्टर ने मीडिया से बात नहीं की.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk