प्रशंसकों की नज़र में 'क्रिकेट के भगवान' माने जानेवाले सचिन रमेश तेंदुलकर रिटायर हो रहे हैं, इसलिए टिकटों की डिमांड बहुत ज़्यादा है, लेकिन आम लोगों के लिए टिकट बेहद कम. लिहाज़ा कालाबाज़ारी भी जम कर हो रही है.

स्टेडियम के बाहर कुहनी मारकर टिकट की पेशकश करने वाले एक सज्जन ने दबी ज़बान में कहा कि, "सचिन का टिकट चाहिए हो तो मिल सकता है."

आगे पूछने पर उसने बताया कि एक दिन का खेल देखने के लिए सात हज़ार रुपए में पास मिल जाएगा. कालाबाज़ारियों के पास लोगों को पूरा मैच दिखाने का भी जुगाड़ है, जिसके लिए खर्च करने पड़ेंगे 12 से 15 हज़ार रुपए तक.

मेरे बर्ताव से पहले से ही निराश एजेंट ने टिकट के लिए ना सुनकर कहा, "लेना है तो लो वर्ना कल तक और महंगा हो जाएगा." मुंबई पुलिस के 'विशेष इंतज़ामों' के बावजूद वानखेड़े स्टेडियम और आस-पास के इलाकों में दलाल मैच के पास और टिकट धड़ल्ले से बेच रहे हैं. इनमें से कई नए लोग भी हैं जो मुनाफे के लालच में पहली बार टिकट ब्लैक कर रहे हैं. बड़ी मासूमियत से वो कैमरे के सामने टिकट दिखा भी देते हैं. पुलिस भी कालाबाज़ारियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. गुरूवार को भी पुलिस ने स्टेडियम के पास से तीन लोगों को कालाबाज़ारी करते हुए पकड़ा.

'विशिष्ट लोग'

लगभग 32,000 हज़ार दर्शकों की क्षमता वाले वानखेड़े स्टेडियम में हो रहे इस मैच की करीब तीन हज़ार टिकटों की बिक्री आम लोगों के लिए एक वेबसाइट के माध्यम से की गई थी. वेबसाइट के खुलते ही वो क्रैश भी हो गई.

एक अंग्रेज़ी अखबार को दिए बयान में वेबसाइट कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीतू भाटिया ने बताया कि बिक्री शुरू होने के पहले कुछ घंटों में ही वेबसाइट को करीब दो करोड़ हिट मिले थे.

एक आख़िरी बार सचिन को खेलते देखने के लिए लोग देश-विदेश से मुंबई पहुंचे हैं. 'विशिष्ट लोग' अपने बड़े-बड़े कनेक्शनों से मैच पास पा चुके हैं. लेकिन कई बेटिकट खेल प्रेमी तो सैकड़ों किलोमीटर दूर से यही सोचकर आ गए हैं कि मुंबई में टिकटों का कुछ न कुछ जुगाड़ तो हो ही जाएगा.

नेपाल से यहां आए एक युवा ने हमें बताया कि वो तीन दिन से टिकट पाने के लिए जुटा था जो कि उसे वैध माध्यम से नहीं मिल पाया और ब्लैक टिकट खरीदना उसके बस से बाहर है.

लिहाज़ा वो स्टेडियम के बाहर ही डेरा जमाकर बैठ गए हैं और चाहते हैं कि आते-जाते बस सचिन दिख जाएं, यही उनके लिए उल्लास की बात होगी.

International News inextlive from World News Desk