ग्रेंड वेलकम इन मसूरी

पहाड़ों की रानी मसूरी क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के इंतजार में पलक पावड़े बिछाए हुए है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के चंद दिनों बाद मास्टर ब्लास्टर पत्नी अंजलि के साथ बुधवार को मसूरी पहुंच रहे हैं. सीओ मसूरी जया बलूनी से इसकी पुष्टि की है. सचिन दोपहर फ्लाइट से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से सड़क मार्ग से मसूरी जाएंगे. उनके आने की सूचना से प्रशंसकों में खुशी की लहर है.

मसूरी से पुराना यराना

सचिन तेंदुलकर का मसूरी से लगाव किसी से छिपा नहीं है. सुकून के पल बिताने मास्टर ब्लास्टर परिवार सहित मसूरी आते रहते हैं. पिछले साल दिसंबर में वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सचिन परिवार सहित न्यू ईयर का जश्न मनाने मसूरी पहुंचे थे. हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कहने के बाद कयास लगने शुरू हो गए थे कि जल्द ही सचिन मसूरी में सुकून के पल बिताने आएंगे. इन कयासों को विराम लगाते हुए सचिन पत्नी अंजलि के साथ बुधवार को मसूरी पहुंच रहे हैं. यहां वह अपने दोस्त संजय नारंग के बंगले पर ठहरेंगे.

सिस्टर बाजार कर रहा है इंतजार

सचिन की आने की खबर से प्रशंसकों ने अपने चहेते क्रिकेटर के स्वागत के लिए तैयारी शुरू कर दी है. लंढौर कैंट, सिस्टर बाजार के रेस्टोरेंट आदि में सचिन के आने का इंतजार हो रहा है. सबको उम्मीद है कि आमतौर पर रिजर्व रहने वाले लिटिल मास्टर इस बार खुलकर अपने प्रशंसकों से मिलेंगे.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk