आईपीएल से अपने रिटायरमेंट के बारे में बताते हुए सचिन ने कहा कि आइपीएल जीतने का अपना सपना पूरा हो जाने के बाद अब मैं इस ट्वेंटी 20 टूर्नामेंट को अलविदा कह रहा हूं. उन्होंने कहा कि वर्ल्डकप जीतने के लिए मुझे 20 साल इंतजार करना पड़ा था और आइपीएल जीतने का सपना पूरा होने के लिए छह साल का इंतजार करना पड़ा.

IPL final:चेन्नई को हरा मुंबई बना IPL6 का चैंपियन

मेरा यह सपना पूरा हो गया है और मुझे खुशी है कि मैं पूरी सतुंष्टि के साथ आइपीएल को अलविदा कह रहा हूं. हालांकि सचिन तेंदुलकर इंजरी की वजह से फाइनल मैच में नहीं खेल पाए थे. वे डगआउट से ही मैच का मजा ले रहे थे.

हालांकि सचिन तेंदुलकर ने अभी यह नहीं बताया कि वे आने वाले समय में मुंबई इंडियंस के साथ किसी रूप में जुड़े रहेंगे या नहीं. सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही रिटायरमेंट ले चुके हैं. अभी वे केवल टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं.

IPL में सचिन ने जड़ी सेंचुरी

सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल में 78 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 34.83 की एवरेज से 2334 रन बनाए हैं. इसमें उनकी एक सेंचुरी और 13 हाफ सेंचुरी भी शामिल हैं. आईपीएल 6 में सचिन तेंदुलकर ने 14 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 22.07 की एवरेज से 287 रन बनाए. इस सीजन में 54 रन उनका बेस्ट स्कोर था.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk