नई दिल्ली (पीटीआई)। कोरोना महामारी के चलते दुनिया भर के खेलों पर जो विराम लगा है, उसे देखकर सचिन तेंदुलकर भी थोड़ा चिंतित हैं। हालांकि सचिन खिलाडिय़ों और फैंस की सुरक्षा को पहले रखते हैं मगर जब उनसे दर्शकों के बिना मैच खेलने के बारे में पूछा गया, तो तेंदुलकर ने सिरे से खारिज कर दिया। सचिन ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, 'खाली स्टेडियम खिलाडिय़ों के लिए बहुत निराशाजनक होता है जो प्रतिस्पर्धा कर रहे होते हैं। बहुत बार ऐसा होता है जब खिलाड़ी दर्शकों को जवाब देते हैं। अगर मैं एक अच्छा शॉट खेलता हूं और जिस तरीके से भीड़ भी जवाब देती है वह एक एनर्जी लाता है। इसी तरह अगर कोई गेंदबाज शानदार गेंदबाजी करता है और फैंस उस पर प्रतिक्रिया दे रहे होते हैं, तो यह बल्लेबाज पर एक तरह का दबाव बनाता है और उसे इसका जवाब देने की जरूरत है। यही तो एक खेल का हिस्सा है।'

भविष्य में खिलाडिय़ों को बदलनी होगी आदत

शुक्रवार को 47 साल के हो गए बल्लेबाजी आइकन ने कहा, "दर्शक किसी भी खेल के अभिन्न अंग हैं। उनका प्रोत्साहन मैच को रोचक बना देता है।' चूंकि इस समय क्रिकेट मुश्किलों के दौर से गुजर रहा। महामारी के बीच मैच तो आयोजित हो नहीं सकता, मगर जब यह दोबारा शुरु होगा तो चीजें काफी बदल जाएंगी। इसको लेकर सचिन कहते हैं, 'मुझे लगता है कि खिलाडिय़ों को कुछ समय के लिए सावधान किया जाएगा जब यह लार (गेंद को चमकाने के लिए) का उपयोग करने की बात आती है। यह उनके दिमाग पर निर्भर करेगा। घातक वायरस के आसपास होने तक सामाजिक दूर करने के उपायों का पालन किया जाएगा।'

खिलाड़ी और दर्शक दोनों की सुरक्षा पहले

तेंदुलकर ने कहा, 'हमें टीम के साथियों के साथ कुछ समय के लिए हाई फाइव्स और गले मिलना टालना होगा। आप एक ऐसे वातावरण में खेलना चाहेंगे जो सुरक्षित हो। मुझे अभी भी विश्वास है कि हम सावधान रहेंगे और इस बात से अवगत होना होगा कि सभी किस चीज से प्रभावित हुए हैं। स्वच्छता का महत्व बनाए रखना होगा। हालांकि सभी क्रिेकट फैंस की तरह तेंदुलकर भी जाहिर तौर पर क्रिकेट देखना पसंद करेंगे, लेकिन केवल तभी जब बीसीसीआई और सरकार पूरी तरह से आश्वस्त हो कि खिलाड़ी और खेल से जुड़े सभी लोग सुरक्षित हैं। इस पर सचिन ने कहा, 'मैंने इस पर बहुत अधिक विचार नहीं किया है - विश्व कप या आईपीएल आयोजित होगा या नहीं। मुझे नहीं पता।"

आईपीएल पर अभी भी संशय

तेंदुलकर ने अक्टूबर में आईपीएल होने या न होने पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया, हालांकि उन्होंने कहा कि वह आईपीएल के बारे में सुन रहे हैं। वह कहते हैं, 'मुझे नहीं पता कि इस विंडो में कितने दिन बचे हैं और क्या उस अवधि के दौरान आईपीएल आयोजित किया जा सकता है। मुझे यकीन है कि सरकार और बीसीसीआई इस बात को ध्यान में रखेंगे कि दर्शक कितने सुरक्षित होंगे और खिलाड़ी कितने सुरक्षित होंगे। इसके बाद एक निर्णय किया जाएगा, और ऐसा ही होना चाहिए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk