कानपुर। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का आज 47वां जन्मदिन है। कोरोना के चलते सचिन अपना बर्थडे भले न मनाए मगर उनके चाहने वालों की विशेज आ रही हैं। सोशल मीडिया पर इस समय #HappyBirthdaySachin टॉप ट्रेंड में बना हुआ है। सिर्फ खेल जगत से नहीं बल्कि फिल्मों की दुनिया और सेना से भी सचिन को जन्मदिन की बधाई मिल रही। सचिन को भारतीय वायु सेना में ग्रुप कैप्टन की मानद उपाधि मिली है, ऐसे में डिफेंस पीआरओ शिलाँग ने सचिन को बर्थ डे विश किया।

डिफेंस पीआरओ शिलाँग ने ट्विटर पर लिखा, 'ग्रुप कैप्टन सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आपने हमेशा देश का सम्मान ऊंचा किया है और हमारे वायु योद्ओं को इंस्पायर्ड करते रहे।'

आईसीसी ने भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को विशेज भेजी। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ट्विटर पर लिखा, 'सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की बधाई, जो अब तक के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं।'

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्विटर पर मास्टर ब्लॉस्टर की एक शानदार पारी का वीडियो पोस्ट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। बोर्ड ने लिखा, '2008 में सचिन द्वारा खेली गई पारी को फिर से ताजा करते हैं। यह सचिन का 41वां टेस्ट शतक था, जो उन्होंने मुंबई आतंकी हमले में शहीदों को डेडीकेट किया था।'

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी अपने हीरो को बर्थडे विश किया। कोहली ने ट्विटर पर लिखा, 'उस शख्स को जन्मदिन की बधाई, जिसके क्रिकेट के प्रति जुनून ने बहुतों को प्रेरित किया है। पाजी आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं।'

भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे, बॉसमैन। खेल में आपने जो विरासत छोड़ी है वह अमर है। भगवान का आशीर्वाद हमेशा रहे।'

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी तेंदुलकर को विश किया। उन्होंने लिखा, 'बल्ले और हमारे दिलों में राज करने वाले मास्टर ब्लॉस्टर सचिन को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। आपका जीवन भी आपके रिकॉर्ड की तरह चमकता रहे।'

भारत के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन रहे मोहम्मद कैफ ने ट्विटर पर लिखा, 'उसके लिए जिसने खेल की गतिशीलता को बदल दिया और पीढिय़ों को खेल से प्यार हो गया। सबसे अच्छे इंसानों में से एक सचिन पाजी को जन्मदिन की बधाई।'

हरभजन सिंह ने लिखा, 'मै शुक्रगुज़ार हू भगवान का कि उसने हमें आपसे मिलवाया। हैप्पी बर्थडे सचिन पाजी।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk