नए साल में नया कुछ करने के जज्बे के साथ मसूरी की हसीन वादियों में खुद को तरोताजा कर क्रिकेट के गॉड मुंबई लौट गए. इंडियन क्रिकेट के मसीहा का यह अब तक का सबसे लंबा मसूरी प्रवास रहा. वन डे क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा के साथ ही सचिन अपनी पूरी फैमिली के साथ देहरादून होते हुए मसूरी आ गए थे. क्रिसमस से लेकर न्यू इयर सेलिब्रेशन तक उन्होंने यहां एनजॉय किया. रिटायरमेंट के बाद वेडनसडे को सचिन पहली बार मीडिया के सामने आए और अपनी भावनाओं को व्यक्त किया. आईए जानते हैं क्या-क्या कहा सचिन ने...

शुक्रिया मेरे चाहनेवालों का

वन डे क्रिकेट की दुनिया में 23 साल का सफर काफी लंबा सफर होता है. मैं इतने दिनों तक इस सफर पर अनवरत चलता रहा यह मेरा सौभाग्य है. अपने चाहने वालों का मैं शुक्रिया अदा करता हूं. 23 साल का यह सफर मेरे लिए अविस्मरणीय है. इस दौरान मैंने अपने कॅरियर में काफी उतार चढ़ाव देखे. यह जीवन का एक हिस्सा होता है, लेकिन इस दौरान मेरे चाहने वालों ने अपना प्यार बरकरार रखा, इसकी मुझे खुशी है.

दिल से जुड़ा हूं

इस वक्त टीम इंडिया अपने चीर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान से दो-दो हाथ कर रही है. लिटिल चैंपियन कहते हैं, वे भले ही इस वक्त टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन दिली तौर पर वे टीम इंडिया के साथ जुड़े हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि पाकिस्तान के चल रही वन डे सीरिज में टीम इंडिया जोरदार वापसी करेगी. इस वक्त टीम इंडिया में यंगस्टर क्रिकेटर्स की भरमार है जो कुछ भी कर गुजरने का हौसला रखते हैं. मैं मसूरी छुट्टियां बिताने आया था इस दौरान भी मैंने टीवी पर पाकिस्तान के साथ हुए सारे मैच देखे.

खूब मजे किए मसूरी में

मसूरी पहले से ही मेरा फेवरेट डेस्टिनेशन रहा है. मैं इससे पहले भी कई बार यहां आ चुका हूं. यहां आकर सुकून का एहसास होता है. छुट्टियों के दौरान मैंने अपने फ्रेंड्स के साथ क्रिकेट, टेबिल टेनिस व बैडमिंटन खेला. बच्चों के साथ खूब एनजॉय किया. बेटे अर्जुन और उसके दोस्तों के साथ भी क्रिकेट खेली.  पुराने दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड किया. अंजली और सारा ने भी इस वेकेशन में खूब मस्ती की. लंबे अंतराल के बाद वेकेशन का मजा ही कुछ और होता है.

पूरे देश को मेरी शुभकामनाएं

नए वर्ष पर मेरी तरफ से देशवासियों को शुभकामनाएं हैं. उनके लिए यह नया साल खुशियों की सौगात लेकर आए. विश्वास करता हूं कि देशवासियों को आने वाले समय में बेहतर क्रिकेट देखने को मिले.

चेहरे पर खुशी और मन तरोताजा

क्रिकेट और सचिन एक दूसरे से इस कदर जुड़े हैं जिसे अलग करने की परिकल्पना नहीं की जा सकती. ऐसे में अचानक पाकिस्तान टीम की घोषणा से ठीक पहले सचिन ने वन डे क्रिकेट से सन्यास की घोषणा से पूरे देश को चौंका दिया था. मीडिया से भी कोई औपचारिक बात किए बिना वे गुपचुप तरीके से देहरादून होते हुए मसूरी पहुंच गए थे. मसूरी में अपने करीबी दोस्त संजय नारंग के घर रहते हुए वे मसूरी में दिनभर घूमते रहे, हालांकि उन्होंने मीडिया से लगतार दूरी बनाए रखी.

सचिन ने पहले ही यह कह दिया था कि वे 2 जनवरी को मीडिया से बातचीत करेंगे. अपने वादे के अनुसार वे वेडनसडे को मुंबई रवाना होने से पूर्व मीडिया के सामने आए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से अपील की थी कि वे उनसे कोई प्रश्न नहीं पूछे. सचिन ने खुद ही सारी बातें कहीं. मीडिया से बातचीत के दौरान सचिन के चेहरे पर खुशी दिखी. उन्होंने खुद कहा कि वे अब काफी तरोताजा महसूस कर रहे हैं. इसके तुरंत बाद पत्नी अंजली, बेटे अर्जुन और बेटी सारा के सड़क मार्ग से पहले देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से मुंबई चले गए.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk