कानपुर। भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने जिनसे ट्रेनिंग लेकर दुनिया में नाम कमाया वो गुरु अब उनको छोड़कर जा चुके हैं। सचिन ने क्रिकेट की एबीसीडी रमाकांत आचरेकर से सीखी। नन्हें सचिन ने जब बैट लेकर एक क्रिकेटर बनने का सपना देखा तो उसे सही दिशा दिखाई कोच आचरेकर ने। सचिन के साथी खिलाड़ी रहे विनोद कांबली ने भी आचरेकर से ही ट्रेनिंग ली थी। ये दोनों मुंबई के शिवाजी पार्क में कोचिंग लेने जाते थे। सचिन को बल्लेबाजी सिखाते हुए आचरेकर सर की एक तस्वीर आज भी याद की जाती है। दरअसल उनकी निधन की खबर आते ही आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने आचरेकर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें वह छोटी उम्र के सचिन को बल्लेबाजी टिप्स दे रहे हैं।
सचिन तेंदुलकर के गुरु रमाकांत आचरेकर नहीं रहे,तस्वीर में देखिए उन्होंने कैसे दी थी सचिन को ट्रेनिंग
भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान अहम
इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए मुंबई इंडियंस ने कैप्शन लिखा, 'द्रोणाचार्य अवार्डी, पद्म श्री और सचिन तेंदुलकर के पहले कोच रमाकांत आचरेकर सर नहीं रहे।' यही नहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी आचरेकर सर को श्रद्घांजलि दी। बीसीसीआई ने ट्वीट में लिखा, उन्होंने न सिर्फ भारत को महान क्रिकेटर दिए बल्कि उन्हें एक अच्छा इंसान भी बनाया। भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा।

सचिन ही नहीं इन्हें भी सिखाया क्रिकेट
बताते चलें आचरेकर ने खुद एक ही फर्स्ट क्लाॅस मैच खेला लेकिन तेंदुलकर के करियर को संवारने में उनका बड़ा योगदान रहा। वह अपने स्कूटर से उन्हें स्टेडियम तक ले जाते थे। आचरेकर सर अनुशासन प्रिय थे। आचरेकर को क्रिकेट कोच के रूप में उनकी सेवाओं के लिए 1990 में द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। बैंक कर्मचारी रहे आचरेकर को 2010 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। तेंदुलकर के अलावा वह कुछ अन्य प्रसिद्ध खिलाड़ियों के कोच रहे हैं, जिनमें विनोद कांबली, प्रवीण आमरे, समीर दिघे और बलविंदर सिंह संधू शामिल हैं।

साल 2019 का क्रिकेट कैलेंडर, कब-कहां कौन सा मैच खेलेगी टीम इंडिया

2019 में 16 देशों में खेले जाएंगे 24 वर्ल्ड कप, क्रिकेट विश्व कप में पहली बार होगा ऐसा

Cricket News inextlive from Cricket News Desk