मुंबई (पीटीआई)। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर जिन्होंने कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई में 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद की थी। अब उन्होंने एक एनजीओ के तहत 5000 लोगों को एक महीने तक खाना खिलाने का जिम्मा उठाया है। इस बात की जानकारी अपनालय एनजीओ ने ट्विटर पर दी। एनजीओ की तरफ से किए गए ट्वीट में लिखा था, 'धन्यवाद सचिन, यह कदम उठाने के लिए और लॉकडाउन के दौरान गरीबों की मदद करने के लिए अपनालय का सहयोग दिया। वह एक महीने तक 5000 लोगों को खाना खिलाएंगे।'

5000 लोगों को खिलाएंगे खाना

इस ट्वीट पर सचिन ने भी रिप्लाई दिया। तेंदुलकर ने लिखा, 'मैं अपनालय को बेहतर काम करने के लिए बधाई देता हूं। आप ऐसे ही जरूरतमंदों की मदद करते रहे और अच्छा काम करते रहे।' दुनिया भर में फैली कोरोना महामारी के बीच सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह अपने फैंस को बीमारी से बचने के लिए लगातार सरकार के निर्देशों का पालन करने की सलाह दे रहे। इसके लिए उन्होंने कई वीडियो मैसेज भी पोस्ट किए। ताकि लॉकडाउन के बीच लोग अपने घरों पर रहें।

50 लाख रुपये कर चुके दान

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस से लडऩे के लिए अपनी ओर से एक कदम आगे बढ़ाया है। सचिन ने 50 लाख रुपये दान करने का निर्णय लिया है। सूत्रों की मानें तो तेंदुलकर ने जागरूकता वीडियो पोस्ट करने के अलावा महामारी से लडऩे में मदद करने के लिए पैसे दान करने का भी फैसला किया है। सचिन जागरूकता पैदा करने के लिए नियमित रूप से सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। मगर अब उन्होंने प्रधान मंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रत्येक में 25-25 लाख रुपये दान करने का निर्णय लिया है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk