भारत रत्न का एलान

क्रिकेट के भगवान के नाम से पुकारे जाने वाले सचिन तेंडुलकर को 4 फरवरी को दिया जाएगा भारत रत्न आवॉर्ड. सचिन ने 16 नवंबर 2013 में अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला था और क्रिकेट की दुनिया से संन्यास ले लिया था. सचिन के संन्यास लेने के बाद ही राष्ट्रपति भवन में उन्हें भारत रत्न देने का एलान हो गया था. जिसपर कई लोगों ने आपत्ति जताई तो बहुत से लोगों ने इस बात का सप्पोर्ट भी किया.

इसमें भी रिकॉर्ड

सचिन का जीवन रिकॉर्डों से भरा रहा. भारत रत्न पाने वाले अब वो देश के पहले खिलाड़ी बनेगें. सचिन से पहले भी देश में बहुत से महान खिलाड़ी रहे पर किसी को भी भारत रत्न नहीं मिला. सचिन देश के 42वें व्यक्ति होगे जिन्हें भारत रत्न आवॉर्ड से नवाजा जाएगा.

एक दिन पहले शुरु हो जाएगी रिर्हसल

4 फरवरी के देश के प्रेसीडेंट प्रणब मुखर्जी सचिन को नई दिल्ली में देश के सबसे सर्वोच्च नागरिक आवॉर्ड भारत रत्न से सम्मानित करेगें. सचिन को भारत रत्न देने के लिए एक प्रोग्राम भी रखा जाएगा. जिसकी रिर्हसल 3 फरवरी को की जाएगी. सचिन ने अपने करियर का 200वां टेस्ट खेलने के बाद संन्यास ले लिया था. उन्होनें अपनी लाइफ के लॉस्ट मैच में शानदार 74 रनों की पारी खेली थी.

Hindi news from National news desk, inextlive

National News inextlive from India News Desk