नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना पाॅजिटिव होने के पांच दिन बाद, भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पिछले शनिवार को, तेंदुलकर ने सूचित किया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। मगर आज वह एहतियातन और डाॅक्टरों की सलाह पर हाॅस्पिटल में भर्ती हुए। इस बात की जानकारी खुद सचिन ने सोशल मीडिया पर दी।

सचिन ने ट्वीट कर दी जानकारी
शुक्रवार को, उन्होंने ट्वीट किया: "आपकी इच्छाओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। चिकित्सीय सलाह के तहत एहतियात के रूप में, मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुझे उम्मीद है कि मैं कुछ दिनों में घर वापस आ जाउंगा। ध्यान रखें और सभी को सुरक्षित रखें।" बता दें सचिन के कोरोना वायरस की चपेट में आने से उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे। अब जब वह हाॅस्पिटल में एडमिट हो गए। इससे फैंस की चिंता और बढ़ गई।

सचिन के साथी प्लेयर्स भी संक्रमित
तेंदुलकर के अलावा, एस बद्रीनाथ, यूसुफ पठान और इरफान पठान भी पिछले हफ्ते कोरोना पाॅजिटिव निकले थे। इन सभी ने स्टेडियम में प्रशंसकों की उपस्थिति के साथ रायपुर में खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स के लिए ड्रेसिंग रूम शेयर किया था। हालांकि उस टीम में युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ और वीरेंद्र सहवाग भी थे। मगर इन प्लेयर्स के कोरोना संक्रमित होने की सूचना नहीं आई है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk