नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना के खिलाफ जंग में बहादुरी से डटे पुलिस कर्मियों को भारतीय क्रिेकटर्स ने सलाम किया। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से लेकर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पिक्चर बदल ली। इन सभी ने महाराष्ट्र पुलिस का शुक्रिया अदा करते हुए महाराष्ट्र पुलिस का लोगो लगाया।

कोहली, सचिन और जहीर शामिल

भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने राज्य पुलिस के लोगो के साथ अपने ट्विटर डिस्प्ले चित्र को बदल दिया और लिखा: "पूरे भारत में महाराष्ट्र पुलिस और पुलिस बलों के लिए एक बड़ा धन्यवाद। जो हमें सुरक्षित रखने के लिए लगातार 24/7 काम कर रहे हैं।" इससे पहले, कोहली और जहीर खान ने कोरोना फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए महाराष्ट्र पुलिस के लोगो के साथ अपने ट्विटर डिस्प्ले पिक्चर को भी बदल दिया।

विराट ने ऐसे दिया सम्मान

कोहली ने ट्विटर पर लिखा, 'महाराष्ट्र पुलिस नागरिकों के लिए हर हमलों और आपदाओं के खिलाफ खड़ी हुई है। आज जब वे सड़कों पर कोरोना के खिलाफ युद्ध का नेतृत्व कर रहे हैं, तो मैंने ट्विटर पर महाराष्ट्र पुलिस के लोगो पर अपनी डीपी बदलकर उन्हें मनाने का फैसला किया है। इस प्रयास में मेरा साथ दें।'

कोरोना के खिलाफ डटे

विभाग के अनुसार महाराष्ट्र पुलिस के कुल 786 पुलिसकर्मी COVID-19 पॉजिटिव मिले हैं। महाराष्ट्र पुलिस द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, कुल COVID-19 मामलों में 88 अधिकारी और 698 अन्य कर्मी शामिल हैं। इनमें से 13 अधिकारी और 63 अन्य रैंक अब तक के संक्रमण से उबर चुके हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk