सचिन ने स्वीकार किया आग्रह

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में कोच्चि टीम को "केरल ब्लास्टर्स" नाम दिया गया है, इस टीम के सहमालिक सचिन तेंडुलकर हैं. केरल के सीएम ओमन चांडी ने सचिन के साथ बैठक के बाद टीम के नाम की घोषणा की. टीम के नाम की घोषणा को लेकर हुई बैठक में सचिन ने चांडी का राष्ट्रीय खेलों के लिए सद्भावना राजदूत बनने का आग्रह भी स्वीकार कर लिया. जिसका आयोजन केरल में जनवरी-फरवरी 2015 में किया जाएगा. इससे पहले सचिन का हवाई अड्डे पर और फिर सचिवालय पर स्वागत किया गया.

नहीं जानते लोग

सचिन ने विपक्षी नेता वीएस अच्युतानंदन से भी फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए समर्थन मांगा. चांडी से मिलने के बाद सचिन ने कहा- मैं केरलवासियों द्वारा दिखाए गए स्नेह से बहुत खुश हूं और काफी इमोशनल भी हो गया हूं और मेरे पास इसे बयां करने के लिए शब्द नहीं है. लोग मुझे मास्टर ब्लास्टर कहते हैं. कहा जा सकता है कि टीम के नाम में संभवतः इससे जुड़ाव है. हालांकि मैं क्रिकेट खेलते हुए बड़ा हुआ हूं लेकिन ज्यादातर लोग नहीं जानते कि मैं अन्य खेल जैसे हॉकी, फुटबॉल और बैडमिंटन का भी लुत्फ उठाता हूं.

खेलों को बढ़ावा

आईएसएल निश्चित रूप से देश में फुटबॉल को बढ़ावा देगी. सचिन ने कहा- राज्यसभा सदस्य के तौर पर मैंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय को अपना दृष्टिकोण बता दिया है. एकजुटता और सकारात्मक प्रयास से मुझे भरोसा है कि परिणाम अच्छे होंगे. खेलों को बढ़ावा देने के लिए मीडिया का सहयोग काफी महत्वपूर्ण है. सचिन ने राष्ट्रीय खेलों के लिए सद्भावना दूत बनने के राज्य सरकार के आग्रह को बड़ा सम्मान बताया और कहा कि मैं इसका हिस्सा बनकर और खेलों को बढ़ावा देने के लिए काफी खुश हूं.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk