नई दिल्ली (एएनआई)। भारतीय क्रिकेट इतिहास के दिग्गज बल्लेबाज माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने कभी विदेशी टीम का दामन भी थामा था। यह इंग्लैंड की घरेलू क्रिकेट टीम यॉर्कशॉयर है, जिसकी तरफ से खेलने वाले सचिन पहले नॉन-यॉर्कशॉयर व्यक्ति थे। उस वक्त सचिन की उम्र 19 साल थी और तेंदुलकर का करियर अभी शुरु ही हुआ था कि उन्हें यॉर्कशॉयर क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलने का न्यौता मिला। शुक्रवार को सचिन को इस टीम की याद आई और उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी बातें शेयर की।

1992 में खेलने गए थे विदेश

अपने पुराने दिनों को याद करते हुए, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को खुलासा किया कि 1992 में काउंटी क्लब यॉर्कशायर के साथ खेलने से उन्हें काफी फायदा हुआ। इस दौरान उन्हें अंग्रेजी परिस्थितियों को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिली। यॉर्कशायर की तरफ से खेलते हुए सचिन को वहां की पिचों के बारें में जानकारी हुई जिसका उन्होंने इंटरनेशनल क्रिेकट में काफी फायदा उठाया।

काउंटी क्लब से जुड़ी यादें की ताजा

सचिन ने यॉर्कशॉयर के कार्यकाल के दौरान की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे काउंटी क्रिकेट के दिनों की पुरानी यादें! एक 19 वर्षीय क्रिकेटर के रूप में यार्कशॉयर के लिए खेलना एक विशेष संकेत था क्योंकि इससे मुझे अंग्रेजी परिस्थितियों के बारे में जानकारी और बेहतर समझ हासिल करने में मदद मिली। यादें आज भी ताजा हैं।'

सचिन का ऐसा है इंटरनेशनल रिकॉर्ड

तेंदुलकर ने 15 नवंबर 1989 को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। उसी वर्ष 18 दिसंबर को उन्होंने अपना पहला एकदिवसीय मैच खेला। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 24 वर्षों तक चलने वाले अपने करियर के दौरान छह विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व किया। वह 2011 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे। दिग्गज क्रिकेटर के पास खेल के सबसे लंबे प्रारूप में सबसे अधिक रन हैं, जिसमें 15,921 रन हैं। साथ ही, सचिन ने किसी भी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक 51 टेस्ट शतक बनाए। वहीं वनडे में सचिन टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने वनडे में 18,426 रन बनाए हैं, जिसमें 49 शतक शामिल हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk