नई दिल्ली (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज क्रिकेट के दिग्गज ब्रायन लारा ने अपने बेटे के प्लास्टिक के बल्ले से क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो शेयर किया। लारा ने कहा कि जिस तरह से वह बल्ले को पकड़ता है उससे पता चलता है कि वह बाएं हाथ का बल्लेबाज बनना चाहता है लेकिन लड़का दाएं हाथ से बल्लेबाजी कर रहा है। वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ने वीडियो को अपने कैप्शन में कहा, "जिस तरह से वह बल्ले को पकड़ता है, उसे देखो, वह बताता है कि वह बाएं हाथ का होना चाहता है।'

लारा के बेटा बिल्कुल सचिन जैसा

लारा के बेटे का यह वीडियो सामने आते ही सचिन को अपने बचपन की याद आ गई। उन्होंने लारा के बेटे के साथ अपनी पुरानी फोटो का कोलॉज बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने फिर लारा को जवाब दिया, उन्होंने इशारा किया कि उन्होंने भी कुछ इसी अंदाज में बल्लेबाजी की। सचिन लिखते हैं, '@brianlaraofficial मुझे एक और लड़के के बारे में पता है, जिसकी बिल्कुल ऐसी ही बैट में पकड़ थी और वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत बुरा नहीं खेला।' दरअसल सचिन खुद की बात कर रहे थे क्योंकि वह भी बचपन में बिल्कुल वैसे ही बैट पकड़ते थे, जैसे लारा का बेटा पकड़े है।

सचिन और लारा दोनो हैं दिग्गज बल्लेबाज

सचिन की इस पोस्ट पर लारा ने जवाब दिया, कि उन्हेंं बिल्कुल भी बुरा नहीं लगेगा अगर वो आप जैसे लीजेंड क्रिकेटर को फॉलो करे। बता दें सचिन और लारा एक समय अपने-अपने देश के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक थे। लारा ने वेस्टइंडीज की तरफ से न जाने कितने रिकॉर्ड बनाए। टेस्ट में 400 रन बनाने वाले वह इकलौते बल्लेबाज हैं। वहीं दूसरी ओर सचिन क्रिकेट के भगवान हैं। तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और शतक दर्ज हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk