मुंबई (पीटीआई)। क्रिकेट जगत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को एक बड़ा खुलासा किया। सचिन ने बताया कि आखिर किस शख्स ने उनके हाथ में पहली बार बैट पकड़ाया था। सचिन वेस्टर्न महाराष्ट्र के एक स्कूल में बच्चों को संबोधित कर रहे थे। यहां तेंदुलकर ने अपनी पुरानी यादों को साझा किया साथ ही उन्होंने अपनी क्रिकेट जर्नी से जुड़ी कई अहम बातें बताई ह। इस बातचीत के दौरान सचिन ने इस रहस्य से भी पर्दा उठाया कि आखिर वो शख्स कौन था जिसने पहली बार सचिन को बल्ला थमाया। यह कोई और नहीं तेंदुलकर की बड़ी बहन थी। सचिन ने कहा, 'उनकी दीदी ने पहली बार उन्हें बल्ला गिफ्ट दिया था। जिसके बाद वह सारा दिन बैट लेकर घर में घूमते थे।'

सचिन ने बताया- पहली बार किसने उनके हाथ में पकड़ाया था बैट

पहली बार सलेक्शन में हो गए थे फेल

भारत की तरफ से टेस्ट में 15,921 रन और वनडे में 18426 रन बना चुके मास्टर ब्लाॅस्टर ने यह भी बताया कि वह पहली बार सलेक्ट नहीं हो पाए थे। उन्हें भी कई बार असफल होना पड़ा। सचिन ने अपने रिजेक्शन से जुड़ी घटना को याद करते हुए कहा, 'जब मैं स्टूडेंट था, मेरे दिमाग में बस एक बात चलती थी कि मुझे भारत के लिए खेलना है। मुझे याद है जब मैं पहली बार सलेक्शन ट्राॅयल के लिए गया। चयनकर्ताओं ने तब मुझे सलेक्ट नहीं किया था। उनका कहना था कि मुझे अभी और मेहनत करनी पड़ेगी ताकि अच्छा खेल सकूं। इस बात ने मुझे काफी निराश कर दिया, मुझे लगता था कि मैं तो काफी बढ़िया खेलता हूं फिर भी नतीजा मेरी आशा के विपरीत रहा। लेकिन इसके बाद मैंने और मेहनत की और खूब प्रैक्टिस की। अगर आप सपनों को सच होता देखना चाहते हैं तो इसका कोई शाॅर्ट कट तरीका नहीं होता।'

सचिन ने बताया- पहली बार किसने उनके हाथ में पकड़ाया था बैट

परिवार और कोच ने हमेशा किया सपोर्ट

सचिन ने अपनी इस सफलता का श्रेय परिवार और कोच को दिया। तेंदुलकर ने कहा, 'क्रिकेट में मुझे जितनी भी सफलता मिली इसका श्रेय मेरे कोच रमाकांत आचरेकर, मेरे भाई अजित और नितिन और माता-पिता को जाता है। यही नहीं मेरी बड़ी बहन जोकि शादी के बाद पुणे में रहने लगी उन्होंने भी मुझे हमेशा प्रोत्साहित किया। शादी के बाद मेरी पत्नी अंजलि और बच्चों सारा औश्र अर्जुन भी मेरे साथ हमेशा खड़े रहे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk