मुंबई (आईएएनएस)। टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर ने रविवार को अपने साथी क्रिकेटर जहीर खान से जुड़े एक यादगार पल का जिक्र किया। जहीर खान भारत के बेहतरीन गेंदबाज रहे, हालांकि उनकी फील्डिंग स्किल्स की भी खूब चर्चा होती थी। ऐसा नहीं कि जहीर बेकार फील्डर थे मगर उनके करियर में एक कैच ऐसा था जिसे सचिन जिंदगी भर नहीं भूलेंगे। ये मैच था रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का। जिसमें पहला मैच इंडियन लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच खेला गया था।

जहीर से जुड़ा किस्सा किया शेयर

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में इंडियन लीजेंड्स को सात विकेट से जीत मिली थी। सहवाग और तेंदुलकर ओपनिंग करने आए थे। दोनों ने 83 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी। इसके बाद युवराज सिंह और मोहम्मद ने टीम को जीत तक पहुंचाया। इस मैच से जुड़ा एक किस्सा तेंदुलकर ने अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया। सचिन कहते हैं, 'इस मैच में जहीर के साथ एक अजीब घटना हुई। हम फील्डिंग कर रहे थे। वेस्टइंडीज लीजेंड् टीम में रिकार्डो पावेल बल्लेबाजी कर रहे थे। यह 14 वें -15 वें ओवर में था। मैंने रिकार्डो पॉवेल के खिलाफ खेला है और मुझे पता है कि वह कितने जोर से शॉट मारता है।'

भारतीय गेंदबाज ने पकड़ा यादगार कैच

सचिन आगे कहते हैं, 'जहीर 10 यार्ड अंदर खड़े थे। मैंने उससे कहा कि थोड़ा पीछे जाओ। मगर स्टेडियम में इतना शोर हो रहा था कि उसने मेरी बात नहीं सुनी। वो मुझे देख भी नहीं रहा था। इतने में पावेल ने एक जोरदार शॉट मारा। मैं पास में खड़ा था, मुझे लगा कि पावेल का शॉट मिस टाइम है इसलिए गेंद बाहर नहीं जाएगी। मगर जहीर थोड़ा अंदर खड़े थे इसलिए मैंने सोच लिया था कि गेंद हाथ में नहीं जाएगी। मगर जहीर वापस दौड़े और उन्होंने एक बेहतरीन कैच लपका। मैंने उसके पास जाकर कहा, 'जहीर, यह आपकी जि़ंदगी का सबसे अच्छा कैच था '। खैर इस कैच के साथ ही इंडियन लीजेंड्स ने मैच जीत लिया मगर बाद में कोरोना के चलते सीरीज रद कर दी गई।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk