लोखों का होता है ये सपना

दुनिया भर में लाखों क्रिकेटर ऐसे मिल जाएंगे जो सचिन को अपना आइडल मानते हैं. कुछ को उनके साथ खेलने का मौका मिला तो कुछ को उनके खिलाफ, पर क्रिकेट का भगवान खुद आपको राह दिखाने आगे आए तो शायद किसी युवा क्रिकेटर के लिए इससे बड़ी बात कुछ और नहीं हो सकती. एक मशहूर स्पोर्ट्स रिलेटड सामान बनाने वाली कंपनी ने एक ऐसी ही पहल की है. जिसके जरिए 11 उभरते हुए भारतीय खिलाड़ियों को चुना गया है, जिनके मेंटर अब सचिन तेंदुलकर होंगे.

Lucky 11 खिलाड़ि

इस कंपनी ने अपनी पहल में जिन 11 खिलाड़ियों को चुना है, वो हैं, उनमुक्त चंद, परवेज रसूल, विजय जोल, मनन वोहरा, मनप्रीत जुनेजा, रुष कलारिया, चिराग खुराना, आकाशदीप नाथ, विकास मिश्रा, सरफराज खान और अपराजित बाबा. ये वो 11 उभरते हुए युवा भाकतीय क्रिकेटर हैं जिनको सचिन के रूप में मेंटर मिल रहा है.

में भी क्रिकेट कुछ लौटा सकूंगा

सचिन तेंदुलकर ने इस पहल के एलान पर कहा, 'इस खेल के भविष्य को संवारने के लिए यह एक बेहतरीन पहल है, जिसके जरिए उभरते हुए एथलीटों को अपने क्रिकेट के प्रति जुनून को एक नई दिशा देने में मदद मिलेगी. इन खिलाड़ियों के मेंटर के रूप में इनके करीब रहकर काम करना सिर्फ इनके लिए नहीं, बल्कि मेरे लिए भी खास होगा क्योंकि इसके जरिए मैं भी उस चीज (क्रिकेट) से जुड़ा रहूंगा जिसे मैं बेहद प्यार करता हूं और जिस खेल ने मुझे इतना कुछ दिया, उसको मैं कुछ लौटा भी सकूंगा.'

under-19 के चेहरे

इन 11 खिलाड़ियों में कुछ ऐसे भी चेहरे हैं जो फैंस में पहले से ही फैमस हैं, जबकि कुछ ऐसे चेहरे हैं जो शायद भारतीय क्रिकेट के भविष्य में सितारा बनकर चमकते दिखाई देंगे. इनमें दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाड़ी व 2012 की अंडर-19 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के कप्तान उनमुक्त चंद, राष्ट्रीय टीम में जम्मू-कश्मीर से आने वाले पहले क्रिकेटर परवेज रसूल और मौजूदा अंडर-19 टीम के कप्तान विजय जोल जैसे कुछ ऐसे चेहरे हैं जो आए दिन सुर्खियां बटोरते रहते हैं.

Hindi news from Sports news desk, inextlive

Cricket News inextlive from Cricket News Desk