सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड है
सचिन ने अपने क्रिकेट करियर में टोटल 664 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें से 463 वनडे और 200 टेस्ट मैच हैं। इतने मैच खेलने का मौका बहुत कम क्रिकेटर्स को ही मिल पाता है।

 

सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड सचिन के पास
सचिन ने अपने पूरे करिया में 34357 रन बनाए है, इनमें 18426 रन वनडे क्रिकेट में और 15921 रन टेस्ट क्रिकेट में बनाए हैं। वैसे विराट कोहली के फैंस जरूर यह चाहेंगे कि कोहली, सचिन का यह भव्य रिकॉर्ड तोड़ कर दिखाएं।

सचिन तेंदुलकर के ये 4 दमदार रिकॉर्ड,जिन्‍हें तोड़ने का सपना देखता है हर क्रिकेटर

जब धोनी के सामने विराट कोहली ने गेंद के बिना ही मारे हेलीकॉप्टर शॉट!

सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचेस में शतकों का शतक लगा दिया है। जी हां सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट मैचेस में टोटल 100 शतक लगाए हैं, जिनमें से 51 टेस्ट में और 49 वनडे मैचेस में लगाए गए हैं। क्रिकेट की दुनिया में सचिन का यह रिकॉर्ड सबसे ऊपर है।

पापा ने बुलाया तो बल्ला छोड़कर घर भागे रोहित शर्मा

 

अर्धशतकों का भी बनाया रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा शतक ही नहीं बल्कि अर्धशतक भी लगाए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में सबसे ज्यादा 164 अर्धशतक सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। सचिन ने 68 टेस्ट क्रिकेट में और 96 वनडे क्रिकेट में ये आफ सेंचुरी लगाई हैं। अर्धशतकों का यह रिकॉर्ड भी क्रिकेट की दुनिया में बहुत बड़ा है, जिसे चेज कर पाना किसी भी क्रिकेटर के लिए आसान नहीं होगा। सचिन के इन सिक्सर्स में आप एक बार फिर उनके रनों की रफ्तार देख सकते हैं।

 

 

 

इस नन्हें बच्चे को रोता देख छलनी हो गया विराट कोहली का दिल, तो शेयर कर डाली उसकी कहानी

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk