मैं एक प्रकार की दुविधा में हूं, क्योंकि मैं नहीं जानता कि मेरे जीवन का उद्देश्य क्या है। मुझे बताया गया है कि अगर मैं यह जान जाऊं, तो मेरे लिए ध्यान करना आसान हो

जाएगा। क्या आप मुझे बता सकती हैं कि इसका जवाब मैं कैसे तलाश करूं?

अपने जीवन का उद्देश्य जानने के लिए सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि आप कौन हैं। पृथ्वी पर मौजूद हर दूसरी प्रजाति को यह सहज ज्ञान है कि उसे क्या करना है, क्योंकि उन्हें यह अहसास है कि वो कौन हैं। मगर दुख की बात है कि हम इंसान इस सवाल का जवाब अपनी नौकरी, दूसरों के जीवन में अपनी भूमिका और अपने चाल-चलन द्वारा तलाशने का प्रयास करते हैं।

अपने अस्तित्व का अनुभव करना हो हमारा उद्देश्य: साध्वी भगवती सरस्वती

अपनी दिव्य क्षमता को पहचानने का प्रयास करें : साध्वी भगवती सरस्वती

स्वंय को अपने भीतर, गहराई तक जानें

हमारा यही तरीका हमें जीवन में पीछे की ओर धकेलता है इसलिए शांति के साथ बैठें और इस सवाल पर ध्यान लगाएं कि 'मैं कौन हूं।' अपनी चेतना और दिव्यता की उपस्थिति में स्वयं को अपने भीतर, गहराई तक जाने की अनुमति दें। जब आप यह जान जाएंगे कि आपकी पहचान आपकी आत्मा, प्यार और दिव्यता में निहित है, तो आपके कार्यकलाप मायने नहीं रखेंगे। हमारे जीवन का उद्देश्य स्वयं के अस्तित्व से जुड़े सच का अनुभव करना होना चाहिए।

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk