-चर्चित महामंडलेश्वर राधे मां और पायलट बाबा के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का भी निलंबन हुआ वापस

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: संगम की रेती पर लगने जा रहे कुंभ मेला में देश-विदेश में चर्चित रहने और उसकी वजह से कार्रवाई की जद में आने वाले संत-महात्माओं का आकर्षण दिखाई देगा। इन्हें पूर्व में किसी न किसी ठोस वजह से जूना अखाड़े से निलंबित किया जा चुका था। जहां जूना अखाड़े ने चर्चित महामंडलेश्वर राधे मां और पायलट बाबा का निलंबन पहले ही वापस ले लिया था। वहीं इस कड़ी में नया नाम अखाड़े के आचार्य पीठाधीश्वर अवधेशानंद की शिष्या साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भी जुड़ गया है। इन्हें नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी यानि एनआईए की विशेष अदालत से पांच वर्ष पहले हुए मालेगांव ब्लास्ट में बरी कर दिया था।

पेशवाई में शामिल होने की जताई इच्छा

कुंभ मेला के दौरान मेला एरिया में प्रवेश से पहले अखाड़ों की ओर से पेशवाई निकाली जाएगी। सबसे पहले जूना अखाड़े की पेश वाई 25 दिसम्बर को निकालने की योजना बनाई गई है। अखाड़े के मुख्य संरक्षक महंत हरी गिरि ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का निलंबन वापस लिया तो उन्होंने भी प्रयाग में होने वाले कुंभ मेला में आने की इच्छा जताई। इस पर महंत हरी गिरि ने उन्हें अखाड़े की पेशवाई में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

जूना अखाड़े से रहा तीनों का संबंध

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

-जूना अखाड़े के आचार्य पीठाधीश्वर अवधेशानंद जी महाराज की शिष्या हैं।

-2008 में मालेगांव में हुए ब्लास्ट में आरोपित रहीं थी।

-आरोपित होने की वजह से साध्वी को अखाड़े से निलंबित कर दिया गया था।

-एनआईए की विशेष अदालत से बरी होने के बाद अखाड़े ने सर्वसम्मति से उनका निलंबन वापस लिया है।

पायलट बाबा

-पांच साल पहले महामंडलेश्वर परिषद की स्थापना को लेकर सक्रियता दिखाई थी, जिसके बाद उन्हें निलंबित किया गया था।

-उस प्रकरण में माफी मांगने के बाद उनका निलंबन वापस ले लिया गया है।

-निलंबन वापस लेने के बाद जूना अखाड़ा के शिविर में उन्हें भी शिविर लगाने की अनुमति दी गई है।

राधे मां

-पिछले कुंभ मेला के दौरान अश्लील कपड़े व धर्म विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की वजह से निष्कासित किया गया था।

-नवम्बर के अंतिम सप्ताह में लिखित माफी मांगने के बाद उनका निलंबन व पदवी वापस करने का निर्णय जूना अखाड़े ने लिया था।

वर्जन

कुंभ मेला से पहले अखाड़े से जुड़े दो महिला संतों व पायलट बाबा का निष्कासन वापस ले लिया गया है। राधे मां को लिखित माफी मांगने की वजह से और साध्वी प्रज्ञा को एनआईए की विशेष अदालत से बरी किए जाने के बाद कुंभ में आने के लिए आमंत्रित किया गया है।

-महंत हरी गिरि, मुख्य संरक्षक जूना अखाड़ा