कराची (पीटीआई)। पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सईद अजमल का कहना है कि, 2011 विश्व कप सेमीफाइनल में सचिन तेंदुलकर आउट थे मगर उन्हें नॉट आउट दिया गया था। ये मैच भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मोहाली में खेला गया था जिसमें पाकिस्तान को करारी हार मिली थी। अजमल का कहना है ये हार उन्हें सचिन की वजह से मिली, क्योंकि उन्हें हमने आउट कर दिया था। इसके बावजूद थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया। अजमल का यह बयान तब आया, जब उस मैच में अंपायरिंग कर रहे इयान गोल्ड ने कहा कि वह आज भी अपने फैसले पर कायम हैं और सचिन आउट थे।

अंपायर भी मानते हैं आउट

अंपायर इयान गोल्ड के बयान का सहारा लेते हुए सईद अजमल फिर से उस विवाद को खड़ा कर रहे। मोहाली में सेमीफाइनल में 85 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलने वाले तेंदुलकर 23 रन पर थे, जब गोल्ड ने उन्हें अजमल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दिया था लेकिन तीसरे अंपायर बिली बोडेन ने रिव्यू के बाद फैसले को पलट दिया। इस घटना को याद करते हुए, 42 साल के अजमल ने कहा, "गेंद स्टंप के सीध में थी और मुझे 100 परसेंट यकीन था कि वह आउट हैं। शाहिद अफरीदी, कामरान, वहाब और अन्य सभी पाक खिलाड़ी संतुष्ट थे कि सचिन आउट हैं लेकिन जब थर्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया तो उनका दिल टूट गया।'

सचिन के चलते हारे थे मैच

अजमल ने आगे कहा, 'मुझे कभी भी टेस्ट में उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला, इसलिए जब भी मैं सफेद गेंद के क्रिकेट में उनके खिलाफ खेला तो मैं हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता था।' पाकिस्तान में एक टीवी चैनल पर बात करते हुए अजमल ने कहा, 'अधिक निराशाजनक यह था कि हम सेमीफाइनल हार गए और ये हार हमें तेंदुलकर के 85 रन के चलते मिली। आज भी तीसरे अंपायर के फैसले से मुझे निराशा होती है। शायद उस दिन किस्मत उनके साथ थी और वह अपनी टीम के लिए इतनी महत्वपूर्ण पारी खेल रहे थे।'

ऐसा है अजमल का रिकॉर्ड

अजमल ने 2009 से 2014 के बीच पाकिस्तान के लिए 35 टेस्ट खेले, जिसमें 178 विकेट लिए। वहीं उन्होंने 113 एकदिवसीय मैचों में 183 विकेट और 64 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 85 विकेट अपने नाम किए हैं। 2011 सेमीफाइनल मैच को याद करते हुए अजमल कहते हैं, थर्ड अंपायर द्वारा अपना फैसला पलटने के बाद गोल्ड नाराज था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk