मुंबई (ब्यूरो)। उत्तराखंड में 'केदारनाथ' रिलीज न होने से सारा निराशसारा अली खान की फिल्म 'केदारनाथ' उत्तराखंड में रिलीज न होने से वह दुखी हैं। उत्तराखंड वही राज्य है, जहां 2013 में आई प्राकृतिक आपदा पर फिल्म बनी है। नवोदित अभिनेत्री कहती हैं, 'मैं निराश हूं। यह एक अजीब निराशा है, जो कहीं और से नहीं बल्कि उत्तराखंड से मिली है।'

डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' को लेकर सारा की ये इच्छा रह गई अधूरी,अब कभी नहीं हो सकती पूरी

शूटिंग के दौरान उत्तराखंड से मिली ये यादें

सारा ने आगे कहा, '45 दिन की शूटिंग के दौरान केदारनाथ से मुझे बहुत कुछ मिला है और मैं वहां के लोगों को यह सब 'केदारनाथ' फिल्म के रूप में वापस करना चाहती थी। पर अब क्या कर सकते हैं।' मालूम हो कि फिल्म की कहानी उत्तराखंड की पहाडि़यों में एक हिंदू लड़की पर आधारित है, जो वहां एक मुस्लिम लड़के से प्यार करने लगती है।

डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' को लेकर सारा की ये इच्छा रह गई अधूरी,अब कभी नहीं हो सकती पूरी

इस वजह से नहीं रिलीज हो रही उत्तराखंड में

दोनों के रिश्ते को समाज की मंजूरी नहीं मिलती। 'केदारनाथ' फिल्म को शुरू से ही विवादों का सामना करना पड़ा। रिलीज से पहले फिल्म की कहानी को लव जिहाद का नाम भी दिया गया। अंत में राज्य सरकार ने उत्तराखंड में फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी। हालांकि कि फिल्म की रिलीज पर रोक लगने से वहां कोई फर्क पड़े या न पड़े पर सारा की इच्छा तो अधूरी ही रह गई।

'मी टू' पर डेब्यू गर्ल सारा अली खान ने भी तोड़ी चुप्पी, कही दी ये बात

अनन्या पांडे के साथ डिनर डेट पर कार्तिक आर्यन, सारा अली खान को लग सकता बुरा

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk