इससे पहले भी बीमार पड़ चुकी हैं साइना
इस बाबत साइना खुद कहती हैं कि अब उनके कंधे में थोड़ा दर्द है। ऐसे में उन्हें इस बात की पूरी उम्मीद है कि टूर्नामेंट से पहले वह खुद को पूरी तरह से फिट कर लेंगी। बताते चलें कि ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल को हमेशा से ही विश्व चैम्पियनशिप से पहले फिटनेस जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता रहा है। इससे दो साल पहले उनके पेट में जबरदस्त गड़बड़ थी। उससे भी पहले 2009 में चेचक की वजह से वह नहीं खेल सके थे। इसी क्रम में इस साल के शुरू होते ही साइना को मार्च में ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के दौरान कंधे में दर्द की शिकायत हो गई थी।

पहले उपविजेता रहीं थी
बता दें कि वे टूर्नामेंट में उपविजेता रही थीं। इससे पहले वर्ल्ड चैम्पियनशिप में साइना क्वार्टर फाइनल से भी आगे नहीं जा सकी हैं। इसके विपरीत जानकारों का ऐसा मानना है कि दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी साइना इंडोनेशिया में खिताब की प्रबल दावेदार बनकर मैदान में उतरेंगीं। बता दें कि इस सत्र में उन्होंने सैयद मोदी ग्रां प्री और इंडिया सुपर सीरीज जीती है। वैसे बता दें कि साइना अपने अभियान की शुरुआत दूसरे दौर में करेंगी। इस दौर में उनका सामना हांगकांग की चिउंग एंगान यि और एस्तोनिया की केटी टोलमोफ के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा। इसके बाद वे जापान की ताकाहाशी के सामने उतरेंगी। यहां से जीतने के बाद उनका सामना चीन की वांग यिहान से होने की उम्मींद है।
 
ऐसा जवाब दिया साइना ने
इसके अलावा ड्रॉ को लेकर साइना कहती हैं कि यह वाकई काफी कठिन ड्रॉ है। उनका कहना है कि सायाका ताकाहाशी और वांग यिहान दोनों उनके हाफ में हैं। इसके अलावा दोनों काफी दमदार खिलाड़ी हैं। ऐसे में साइना इस बात की पूरी उम्मींद करती हैं कि उनका प्रदर्शन अच्छा ही होगा। टूर्नामेंट को लेकर तैयारियों के बारे में वह कहती हैं कि उनका अभ्यास काफी अच्छा चल रहा है। वह बताती हैं कि शीर्ष स्तर पर हर पहलू पर मेहनत करनी होती है, सिर्फ किसी एक पर नहीं।

Hindi News from Sports News Desk

 

inextlive from News Desk