लगभग बराबरी पर चल रहे मुकाबले में जोरदार वापसी करते हुए साइना ने चीन की तीसरी वरियता प्राप्त खिलाड़ी शेरुई ली को 13-21, 22-20, 21-19 से हराया। इससे पहले साइना और शेरुई के बीच हुए मुकाबलों का आंकड़ा देखें तो यहां शेरुई का पलड़ा भारी था।

साइना के विरुद्ध शेरुई पांच में से चार मैच जीत चुकी हैं जबकि साइना अब तक सिर्फ एक मैच ही अपने नाम कर पाई थी। हालांकि मैच में दोनों तरफ से लगाए जा रहे स्मैश को देखते हुए ऐसा कही नहीं लगा कि साइना दबाव में है।

पिछले दो हफ्तों में ये साइना की ये दूसरी जीत है। इससे पहले साइना ने थाइलैंड ओपन खिताब जीता था। जीत के बाद साइना ने कहा, “मुकाबला काफी कठिन था लेकिन यहाँ के दर्शकों से मुझे बहुत प्यार मिला है। यहां के कोर्ट में आते ही मुझे चैंपियन जैसा एहसास होता है.”

साइना ने कहा कि इंडोनेशिया उनकी पसंदीदा जगहों में से एक है और वो बार-बार यहां आना चाहेंगी। इससे पहले कोरियाई खिलाड़ी ह्यूं संग को सेमीफाइनल में हराकर साइना नेहवाल शनिवार को लगातार चौथी बार प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची थी।

इंडोनेशियन ओपन में साइना का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और सेमीफाइनल तक के सफर में उन्होंने दो टॉप रैंकिंग वाले खिलाड़ियों को हराया। इसी साल होने वाले लंदन ओलंपिक से पहले की इन प्रतियोगिताओं को काफी अहम माना जा रहा है।

International News inextlive from World News Desk