i impact

-अभिलेखों के सत्यापन पर हो रही हीलाहवाली को लेकर दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट ने प्रकाशित की थी खबर

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सूबे के परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक के पदों पर चयनित हुए 41,556 अभ्यर्थियों में से बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को अभी तक सैलरी नहीं मिली है। जबकि सैलरी भुगतान के लिए करीब दो माह पहले ही सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से सभी जिलों के बीएसए को पत्र भेजकर ऑनलाइन सत्यापन कराकर सैलरी भुगतान का निर्देश दिया गया था। इस मामले को इसी माह दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट ने प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से इस संदर्भ में निर्देश जारी हुए हैं।

लंबित है सैलरी भुगतान

68500 सहायक अध्यापक पदों पर चयनित 41,556 अभ्यर्थियों में से ज्यादातर के शैक्षिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन प्रक्रियाधीन है। इसके कारण उनकी सैलरी का भुगतान नहीं हो सका है। सचिव ने निर्देश दिया है कि जिलों में नियुक्त सभी शेष अभ्यर्थियों के शैक्षिक व प्रशिक्षण तथा अन्य अभिलेखों का त्वरित गति से ऑनलाइन सत्यापन संबंधित संस्था की ऑफिशियल वेबसाइट से कराई जाए। जिन अभ्यर्थियों के शैक्षिक या प्रशिक्षण तथा अन्य अभिलेखों का सत्यापन ऑनलाइन कराया जाए। भौतिक सत्यापन की समानांतर कार्यवाही भी अनिवार्य रूप से की जाए। इसके बाद तत्काल माह जनवरी 2019 से वेतन भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।