मूवी का नाम भी है विवादास्पद
अभी आमिर खान की अभिनीत मूवी पीके का विरोध थमा नहीं कि सलमान की फिल्म बजरंगी भाईजान का विरोध शुरू हो रहा है. यह फिल्म पंजाब सहित देशभर में हिंदू संगठन के निशाने पर आ गई है. बजरंगी भाई जान फिल्म को लेकर कई हिंदू संगठनों ने दावा किया है इसमें धर्मांतरण के इरादे से लव जेहाद को बढ़ावा दिया गया है. इसके अलावा फिल्म के टाइटल को लेकर भी आपत्ति जताई जा रही है. कहा जा रहा है कि बजरंगी हनुमान जी के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है. जबकि भाईजान मुस्लिम शब्द है. इसके साथ भाईजान जोड़कर गोलमाल किया जा रहा है. कई संगठनों ने तो मोदी सरकार से मांग की कि ऐसी फिल्म बनाने वाले निर्देशकों के खिलाफ कार्यवाई होनी चाहिए. इसमें काम करने वाले कलाकारों के खिलाफ देश के विरुद्ध साजिश रचने और दंगा भड़काने का केस दर्ज किया जाना चाहिए.

स्टोरी में नहीं होगा कोई बदलाव
इस फिल्म को एक था टाइगर फेम कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं. सूत्रों की माने तो कबीर खान को धमकी भरे मेल्स मिल रहे हैं. जिसमें इशारा किया गया कि अगर फिल्म में इस बार अगर मामला लव जेहाद का हुआ तो चुप नहीं रहेंगे. हालांकि अभी मेल्स भेजने वालों के नाम खुलकर सामने नहीं आए हैं. इस फिल्म में सलमान खान और करीना कपूर लीड रोल में हैं. फिल्म में करीना एक हिंदु ब्राह्मण लड़की का किरदार निभा रही हैं वहीं सलमान एक मुस्लिम लड़के का रोल कर रहे हैं. ऐसे में फिल्म लव जिहाद को बढ़ावा देती है. वहीं कबीर खान ने साफ कर दिया है कि वो किसी भी कीमत पर बजरंगी भाईजान में कोई बदलाव नहीं करेंगे. फिल्म इस साल ईद के मौके पर बिल्कुल वैसे ही रिलीज़ होगी जैसे कि तय हुई है.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk