ऐसी है जानकारी
इस बारे में ट्विट करते हुए सलमान खान ने लिखा है कि ये फिल्म दो देशों के रिश्तों को जोड़ने वाली एक पॉजिटिव फिल्म है। उन्होंने इस फिल्म को देखने के लिए पीएम मोदी संग पाक के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी गुजारिश की है। गौरतलब है कि सलमान खान फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में पाकिस्तान से खोई हुई बच्ची को हिंदुस्तान से पाकिस्तान पहुंचाने की जुगत में लगे हुए नजर आए हैं। इसी सब्जेक्ट को लेकर सलमान चाहते हैं कि दोनों देशों के प्रधानमंत्री इस फिल्म को देखें।       

सलमान ने लिखा ट्विटर पर  
सलमान खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि उनको बहुत ज्यादा खुशी होगी। इसके साथ ही पाकिस्तानी नेताओं के लिए दिल में इज्जत और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। उन्होंने लिखा कि दोनों देशों के नेता इस फ़िल्म को देखेंगे क्योंकि बच्चों से प्यार किसी भी दीवार से ऊंचा है। गौरतलब है कि सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने भी पास कर दिया है।


पाक सेंसर बोर्ड को बोला थैंक्स
इसका मतलब ये है कि पाकिस्तान में भी फिल्म को रिलीज करने की इजाजत मिल गई है। इसको लेकर सल्लू मियां ने पाकिस्तान सेंसर बोर्ड को धन्यवाद भी बोला है। इसको लेकर सलमान ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, बहुत-बहुत शुक्रिया पाकिस्तान सेंसर बोर्ड आपका और आपकी मदद का। वहीं अब देखना ये है कि सलमान की गुजारिश का भारत और पाक के प्रधानमंत्रियों पर क्या असर पड़ेगा।

 

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk