मुंबई। जहां दूसरे एक्टर्स अपनी एक फिल्म को& कमाई के मामले में 100 करोड़ के आंकड़े के पार पहुंचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देते हैं, वहीं लगता है बर्थ डे ब्वॉय सलमान खान के लिए के लिए ये बायें हाथ का खेल बन चुका है। उनकी लेटेस्ट फिल्म Dabangg 3 लगातार 15 वीं ऐसी फिल्म बन गई है जिसने 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है। हालांकि सलमान खान की कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर मूवीज ऐसी हैं जिन्होंने 3 दिनों के अंदर ही यह उपलब्धि हासिल की है, जबकि दबंग 3 को ऐसा करने में 5 दिन लग गए हैं। इसकी वजह भी मिली जुली रही, कभी देश भर में हो रहे प्रोटेस्टस और कभी उत्तर भारत में गिरता पारा।

फिर सलमान के साथ काम करना चाहते हैं अक्षय, 2020 ईद में हो सकती है दोनों की टक्कर

दबंग से ही शुरू हुआ सिलसिला

खास बात ये रही कि ये सिलसिला 2010 में रिलीज हुई दबंग फ्रेंचाइजी की फर्स्ट फिल्म से ही स्टार्ट हुआ था। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक 141 करोड़ कमा कर दबंग ने शुरूआत की और इसके बाद एक के बाद एक लगातार 15 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ या उससे ऊपर की कमाई दर्ज की। हालांकि उनमें से कई फिल्में इस जादुई नंबर को छूने के बाद भी बिलो एवरेज या फ्लॉप मानी गईं जिनमें जय हो और ट्यूबलाइट शामिल हैं।

Dabangg 3 Box Office Collection Day 6: सलमान की फिल्म 100 करोड़ के पार

ये है लिस्ट

भारत 5 जून 2019 जिसने& 197 करोड़ से ऊपर कमाये, रेस 15 जून 2018 कमाई 166 करोड़ से ज्यादा, टाइगर जिंदा है 22 दिसंबर 2017 कमाई 339 करोड़, ट्यूबलाइट 23 जून 2017 कमाई 114 करोड़ से ज्यादा, सुल्तान 06 जुलाई 2016 कमाई 300 से ज्यादा, प्रेम रतन धन पायो 12 नवंबर 2015 कमाई 194 से ऊपर, बजरंगी भाईजान 17 जुलाई 2015 कमाई 315 करोड़ से ऊपर, किक 25 जुलाई 2014 कमाई 211 करोड़ से ज्यादा, जय हो 24 जनवरी 2014 कमाई 109 करोड़ से ज्यादा, दबंग 2 21 दिसंबर 2012 कमाई 149 करोड़ से ऊपर, एक था टाइगर 15 अगस्त 2012 कमाई 186 करोड़ से ऊपर, बॉडीगार्ड 31 अगस्त 2011 कमाई 144 से ऊपर, रेडी 03 जून 2011 कमाई 120 करोड़ से ज्यादा, और दबंग 10 सितंबर 2010 कमाई 141 करोड़ से ज्यादा।

Dabangg 3 Box Office Collection: क्रिसमस पर सांता ला सकता सलमान खान के लिए गुड न्‍यूज, 100 करोड़ के पार जा सकती फिल्‍म

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk