'मैंने प्‍यार किया' के बाद साल भर बेरोजगार रहे सलमान,पिता सलीम को देना पड़ा विज्ञापन

पहला राज: हालाकि सलमान का एक्टिंग डेब्यु फिल्म बीबी हो तो ऐसी में सर्पोटिंग रोल में हो चुका था, पर उनको हीरो का रोल पहली बार फिल्म मैने प्यार किया में मिला। इसी फिल्म में उन्हें पहली बार स्क्रीन नेम प्रम मिला जो उन्होंने 1915 में प्रेम रतन धन पायो तक 15 फिल्मों कैरी किया।

'मैंने प्‍यार किया' के बाद साल भर बेरोजगार रहे सलमान,पिता सलीम को देना पड़ा विज्ञापन

दूसरा राज: सलमान खान मैने प्यार किया में हीरो के रूप में पहली पसंद नहीं थे। बल्कि उनके अलावा दीपक तिजोरी, विंदु दारा सिंह और फराज खान ने भी ऑडीशन दिया था। जिसमें से फराज का नाम फाइनल हुआ पर उन्हें बीमारी के चलते फिल्म छोड़नी पड़ी और सलमान को मौका मिला। फराज वही हैं जिन्होंने फिल्म अमर अकबर एंथोनी में विलेन जेबिस्को कारोल किया था।

'मैंने प्‍यार किया' के बाद साल भर बेरोजगार रहे सलमान,पिता सलीम को देना पड़ा विज्ञापन

तीसरा राज: फिल्म के जबरदस्त हिट होने के बावजूद और सलमान के पहली ही फिल्म से सुपरस्टार बनने के बाद भी उन्हें लगभग एक साल तक कोई नयी फिल्म ऑफर नहीं हुई। आखिर उनके पिता सलीम खान ने मशहूर ट्रेड मैग्जीन में विज्ञापन की तरह मनगढ़ंत खबर छपवायी कि उनको तीन बड़े र्निमाताओं की फिल्में मिली हैं। जिसके बाद फिल्ममेकर्स उन्हें अपनी फिल्मों के ऑफर दिए। ये बाद एक टीवी शो में खुद सलमान ने बतायी थी।
देखा है आपने, फिल्म 'मैंने प्यार किया' के लिए सलमान खान का ये ऑडिशन

'मैंने प्‍यार किया' के बाद साल भर बेरोजगार रहे सलमान,पिता सलीम को देना पड़ा विज्ञापन

चौथा राज: सलमान के साथ साथ मोहनीश बहल ने फिल्म के लिए ऑडीशन दिया था और उन्हें भी फिल्म में निगेटिव रोल मिल गया था। जिसके बाद उनका भी करियर चल निकला। उसके बाद उन्होंने मैंने प्यार किया के र्निमाता र्निदेशक सूरज बड़जात्या के साथ दो और फिल्मों में काम किया जिसमें मोहनीश सलमान के बड़े भाई बने।

'मैंने प्‍यार किया' के बाद साल भर बेरोजगार रहे सलमान,पिता सलीम को देना पड़ा विज्ञापन

पांचवां राज: मोहनीश की मां नूतन अपने दौर की हिट हिरोइन थीं और उन्हें मोहनीश का निगेटिव करेक्टर करना पसंद नहीं आया था। उन्होंने सूरज से मोहनीश का रोल बदलने के लिए भी कहा था।

'मैंने प्‍यार किया' के बाद साल भर बेरोजगार रहे सलमान,पिता सलीम को देना पड़ा विज्ञापन

छठा राज: फिल्म मैंने प्यार किया से कई लोगों ने अपना बॉलीवुड डेब्यु किया था इसमें लीड एक्टर सलमान और भाग्यश्री के अलावा कॉमेडियन लक्ष्मीकांथ बेर्डे भी शामिल थे। बेर्डे इससे पहले मराठी फिल्मों में काम करते थे। फिल्म के हिट होने के बाद उनका करियर भी बॉलीवुड में चल निकला और वे अपने दौर के हिट कॉमेडियंस में शामिल हो गए।  
सलमान सोहेल और अरबाज ने किया कॉफी विद करन में धमाल

'मैंने प्‍यार किया' के बाद साल भर बेरोजगार रहे सलमान,पिता सलीम को देना पड़ा विज्ञापन

सातवां राज: इस फिल्म से अपना निर्देशन डेब्यु करने वाले फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या ने इसके बाद भी सलमान सहित लगभग अपनी तमाम कास्ट को रिपीट करना जारी रखा और सलमान के साथ मोहनीश बहल, रीमा लागू, आलोकनाथ, राजीव सक्सेना और अजीत वाच्छानी जैसे कलाकार लगातार उनकी फिल्मों में काम करते रहे।

'मैंने प्‍यार किया' के बाद साल भर बेरोजगार रहे सलमान,पिता सलीम को देना पड़ा विज्ञापन

आठवां राज: सलमान खान की हिरोइन बनी भाग्यश्री इससे पहले टीवी एक्ट्रेस थी और अमोल पालेकर के सीरियल कचची धूप में काम कर चुकी थीं।

'मैंने प्‍यार किया' के बाद साल भर बेरोजगार रहे सलमान,पिता सलीम को देना पड़ा विज्ञापन

नौंवां राज: फिल्म दिलवाले दुल्हनिया से पहले सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म मैंने प्यार किया ही थी। इस फिल्म को 13 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला जिसमें से फिल्म ने सात हासिल किए। बाद में 10 फिल्मफेयर जीत कर डीडीएलजे ने इसे पीछे छोड़ा और अब संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक 11 ट्रॉफी के साथ टॉप पर है।
गंदगी रोकने के लिए सलमान खान खुद बनवाएंगे अपने घर के बाहर 5 मोबाइल ट्वायलेट

'मैंने प्‍यार किया' के बाद साल भर बेरोजगार रहे सलमान,पिता सलीम को देना पड़ा विज्ञापन

दसवां राज: मैंने प्यार हिट होने के बाद फिल्म से जुड़ी कई ड्रेसेज और प्रॉप्स भी खासे पाप्युलर हो गए और वे मर्चेंडाइज की तरह सेल किए जाने लगे, जैसे फिल्म में सलमान की फेवरेट 'FRIEND' लिखी कैप।

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk