नई दिल्ली (आईएएनएस) सलमान खान ने पेप्सी के साथ मिल कर अपने हाथ जोड़े और लोगों को इनकरेज किया कि वो ट्रेडीशनल सलाम और नमस्ते करें। अब सोशल डिस्टेंसिंग और जीरो काॅन्टैक्ट लोगों के बीच नया शब्द आ गया है। दुनियाभर में हाथ मिलाना लोगों ने छोड़ दिया है। ऐसे में सलमान खान ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग फाॅलो करने को प्रेरित किया है वो भी स्वैग में। सलमान खान पेप्सी के ब्रैंड एम्बेसडर हैं और उन्होंने एक एक्साइटिंग डिजिटल फाॅर्वर्ड कैंपेन किया है। इस वीडियो कैंपन में बताया गया है कि एक- दूसरे को सलाम या फिर नमस्ते करके सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

पेप्सी का पार्टनर बन कर होता है प्राउड

सलमान ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं पेप्सी का पार्टनर बन कर प्राउड हूं और लोगों को इनकरेज कर रहा हूं ताकि वो स्वैग से सलमान- नमस्ते करें। मैं काॅन्फिडेंट हूं कि लोग इस कैंपेन के एंज्वाॅय करेंगे और सलाम- नमस्ते का इस्तेमाल करेंगे।' सुपर स्टार ने कहा, 'ये सिंपल और इफेक्टिव तरीके से हम खुद को और एक- दूसरे को ठीक रख सकते हैं। स्पेशली इस चैलेंजिंग टाइम में हम ऐसे एक- दूसरे का ख्याल रख सकते हैं।'

सलमान सिखा रहे, 'स्वैग से सोलो'

सलमान आगे बोले, 'एक एख यूथ सेंट्रिक कैंपेन है जिसका नाम है स्वैग से सोलो। ये तीन चीजों को ध्यान में रख कर बना गई है कल्चर, सलाम और नमस्ते। हमारे कल्चर को ध्यान में रख कर हम सोशल डिस्टेंसिंग कर रहे हैं। ये कोरोना की एक नई दुनिया है, यहां ऐसे ही करना होगा। इससे लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में, रहन- सहन में बदलाव आएगा। लोगो एक- दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग को फाॅलो करेंगे और अपनी संस्कृति को याद रखेंगे।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk