मुंबई (एएनआई)। बाॅलीवुड एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उनकी सुरक्षा बढा दी गई है। एक्टर को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी भरा पत्र मिलने के बाद महाराष्ट्र राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है। सलमान खान को अब मुंबई पुलिस द्वारा वाई प्लस कैटेगरी सिक्योरिटी दी जाएगी। पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की मौत के कुछ ही दिनों बाद सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी मिली थी।

घर के बाहर मिला था धमकी भरा पत्र

सलीम की सिक्योरिटी टीम को धमकी भरा पत्र उनके मुंबई स्थित घर के बाहर बांद्रा बैंडस्टैंड के पास मिला था, जहां से वह रेगुलर मार्निंग वाॅक के लिए जाते हैं। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद सलमान खान ने मुंबई पुलिस को अर्जी देकर अपनी सुरक्षा के लिए हथियार का लाइसेंस मांगा था। महाराष्ट्र गृह विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिश्नोई गैंग की सलमान खान और उनके पिता को धमकी देने के पीछे अपनी ताकत दिखाने का माहौल बनाना था।

गृह विभाग ने बढ़ाई एक्टर की सुरक्षा

हालांकि इस घटना के बाद महाराष्ट्र के गृह विभाग ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी है। बता दें कि पिछले महीने दिल्ली पुलिस ने बाॅलीवुड एक्टर सलमान खान की हत्या की कथित साजिश से जुड़े मामले में सनसनीखेज खुलासा किया था। उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों ने मुंबई में अभिनेता सलमान खान के फार्महाउस के कर्मचारियों से उनके एंट्री और एग्जिट की टाइमिंग डिटेल लेने की कोशिश की थी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk