मुंबई (पीटीआई)। Salman Khan के भतीजे और बॉडी बिल्डर अब्दुल्ला खान का 38 साल की उम्र में अस्पताल में निधन हो गया। एक सोर्स के मुताबिक अब्दुल्ला सोमवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में फेफड़ों में इनफेक्शन की वजह से चल बसे। सोर्स ने पीटीआई से बताया कि उनके निधन का कारण यही बताया जा रहा है पर फाइनल रिपोर्ट्स अभी तक नहीं आई हैं।

अब्दुल्ला के निधन पर सलमान हुए दुखी

अब्दुल्ला के निधन से दुखी हो कर कई सेलेब्स ने उन्हें ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी। वहीं सलमान खान ने भी ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी। सलमान ने अब्दुल्ला की एक तस्वीर अपनी ट्विटर पोस्ट पर साझी की और उस पर लिखा, 'हम हमेशा आपको प्यार करते रहेंगे... ।'

डेजी शाह ने जताया दुखा

डेजी शाह ने भी अब्दुल्ला को श्रद्धांजलि दी। एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लिखा, 'हम हमेशा आपको प्यार करेंगे, मेरे बेस्टी... भगवान तुम्हारी आत्मा को शांती दे।' मालूम हो डेजी शाह कई फिल्मों में सलमान की कोस्टार रह चुकी हैं जैसे जय हो व रेस 3।

सलमान की गर्लफ्रेंड लूलिया ने दी श्रद्धांजलि

वहीं सलमान की कथित गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर ने भी अब्दुल्ला के निधन पर अपन ही तरीके से दुख जताया। उन्होंने लिखा, 'जैसा कि आपने कहा हम गिरते हैं, हम टूटते हैं, हम फेल होते हैं पर फिर हम उठते हैं, खुद को तैयार करते हैं और फिर सभी परेशानियों का सामना करते हैं। आप बहुत जल्द छोड़ कर चले गए। आरआईपी।'

राहुल देव ने ट्वीट कर जताया दुख

वहीं एक्टर राहुल देव ने भी श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया और लिखा, 'श्रद्धांजली और प्रार्थनाएं... भगवान इस दुख की घड़ी को परिवार को रहने में मदद करे।'

सलमान ने दिहाड़ी पर काम करने वाले 25 हजार लोगों की जिम्मेदारी ली

वहीं सलमान और उनका परिवार उनके पनवेल वाले फार्महाउस में रह रहा है क्योंकि कोरोना जैसी महामारी की वजह से सभी जगह लाॅकडाउन घोषित कर दिया गया है। बता दें कि हाल ही में सलमान ने 25000 दिहाड़ी पर काम करने वाले सिने वर्कर्स का और उनके परिवार वालों का खर्च उठाने का प्रण लिया है। दिहाड़ी पर काम करने वालों को और उनके परिवारों को इस मदद की बहुत जरूरत थी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk