मुंबई (एएनआई)। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान COVID-19 वैक्सीन लगवाने पहले नए बाॅलीवुड सेलेब्रिटी बन गए हैं। 55 वर्षीय स्टार ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी। भाईजान ने टि्वटर पर लिखा, "आज मैंने टीके की पहली डोज ली।" सलमान खान ने मुंबई के लीलावती अस्पताल में कोविशिल्ड वैक्सीन का पहला शॉट लिया था। भाईजान की अस्पताल के अंदर जाते हुए कई तस्वीरें सामने आई हैं।

वैक्सीन लेने वाले सेलेब्स में शामिल सलमान
'सुल्तान' अभिनेता उन हस्तियों की सूची में शामिल हो गए जिन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाई है। इससे पहले संजय दत्त, हेमा मालिनी, अनुपम खेर, जॉनी लीवर, सैफ अली खान जैसे सितारे भी टीकाकरण करवा चुके हैं। बता दें कोरोना वायरस की चपेट में कई बाॅलीवुड स्टार आ चुके हैं।अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, नीतू कपूर, रणबीर कपूर, कार्तिक आर्यन, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, और अन्य लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं।कोरोना वैक्सीन लगवाने मुंबई अस्पताल जाते सलमान खान। फोटोः पल्लव पालीवाल

कोरोना वायरस की चपेट में बाॅलीवुड
एक दिन पहले बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के प्रवक्ता ने भी पुष्टि की कि आमिर भी कोरोना पाॅजिटिव निकले हैं और कहा है कि वह सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए होम क्वारंटीन में हैं। आमिर के प्रवक्ता ने पुष्टि की थी, "आमिर खान ने कोविड 19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। वह सभी प्रोटोकॉलों का पालन करते हुए होम क्वारंटीन हैं और वह फिहाल ठीक हैं। जो लोग हाल के दिनों में उनके संपर्क में आए थे, वह एहतियाती उपाय के रूप में टेस्ट करवा लें।' मार्च 2020 में, बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर, जिन्होंने अपने गीत 'बेबी डॉल' से प्रसिद्धि पाई, वह बॉलीवुड की पहली सेलिब्रिटी थी जो COVID-19 का शिकार हुईं थी।कोरोना वैक्सीन लगवाने मुंबई अस्पताल जाते सलमान खान। फोटोः पल्लव पालीवाल

सलमान की ये फिल्में हैं लाइन में
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो भाईजान बहुप्रतीक्षित एक्शन-थ्रिलर 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में दिखाई देंगे। यह फिल्म ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होगी। इसमें दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा भी हैं। इसके अलावा, 'भारत' स्टार के पास कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ 'टाइगर 3' भी है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk