नई दिल्ली (एएनआई)। मेगास्टार सलमान खान ने रविवार को कहा कि सैनिटाइजेशन करना बहुत जरूरी है और COVID-19 महामारी से सेफ रहने में इसका एक बड़ा इंपोर्टेंट रोल है। ये बात उन्होंने अपने एक नए ब्रांड में बने सैनेटाइजर्स की रेंज लॉन्च करते हुए कही।

सोशल मीडिया पर शेयर किया मैसेज

सलमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंटस ट्विटर और इंस्टाग्राम पर वीडियो डाल कर इस ब्रांड के लॉन्च होने की खबर अपने फैंस से शेयर की। जिसमें उन्होंने कहा है कि, "मैंने अपना ब्रांड FRSH लॉन्च किया है और यह स्वच्छता के लिए बहुत जरूरी है।" सलमान ने ये भी बताया कि पहले वे डियोड्रेंट लॉन्च करने की योजना बना रहे थे, लेकिन "समय की जरूरत है कि सैनिटाइजर शुरू किया जाए।" वीडियो के एंड में उन्होंने अपने चाहने वालों से सुरक्षित रहने का आग्रह भी किया।

बताया कहां और कैसे मिलेगा

सलमान ने अपने वीडियोज में ये भी बताया है कि ये सैनेटाइजर कहां और कैसे मिलेगा। उन्होंने इंस्टाग्राम कैप्शन में कहा कि उनके नए ब्यूटी और पर्सनल केयर ब्रांड को लॉन्च करते हुए वे लेकर आये हैं "@frshgrooming ये क्या है? किसका है? किसके लिए है? और ये कब और कहां मिलेगा? उसका जवाब है कि ये आपका और मेरा, यानि की हमारा ब्रांड है! बहुत कुछ लायेगा आप तक, फिलहाल सैनेटाइजर ला रहा है। आप सेफ और साफ रहो। ये मिलेगा आपको पहले फ्रेश की वेबसाइट पर और फिर हर जगह।" इसके साथ ही उन्होंने साइट का लिंक बायो में शेयर किया है।

करते रहते हैं कोरोना वायरस के खतरे से जागरुक

अपने ट्विटर वीडियो में सलमान कहते नजर आये कि आप फ्रेश दिखो ये आप को तय करना है और फ्रेश फील करो यह सैनेटाइजर डिसाइड करेगा। पहले भी सलमान अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक्टिवली लोगों के बीच COVID-19 संकट और सोशल डिस्टेंसिंग की इंपोर्टेंस के बारे में अवेयरनेस बढ़ाने के लिए वीडियो और मैसेजेस पोस्ट करते रहे हैं। मार्च के अंत में लॉकडाउन लागू होने के बाद से वे अपने भतीजे निर्वाण खान और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपने पनवेल के फार्महाउस में रह रहे हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk