पिक्चर अभी बाकी है

विदेश मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी को निशाना बनाते हुए बयान दिया है. दंगों में क्लीन चिट मिलने की बात पर खुर्शीद ने कहा कि मोदी को एक सेशन कोर्ट ने समन भेजने से इनकार किया है और मोदी इस तरह से बर्ताव कर रहे हैं जैसे कि हर जगह से उन्हें क्लीन चिट मिल गई हो. खुर्शीद ने मोदी का कम्पेरिजन एक बच्चे से करते हुए कहा कि मोदी को केवल नर्सरी में अच्छे नंबर मिले हैं और वो पीएचडी डिग्री होल्डर की तरह खुद को प्रेजेन्ट कर रहे हैं. खुर्शीद ने कहा कि यह किस्सा अभी और चलेगा और पिक्चर अभी बाकी है.

अनाप-शनाप बात करते हैं

खुर्शीद ने कहा कि मोदी जी को किस अपील में और किसने क्लीन चिट दी है. मैं नहीं जानता. एक कोर्ट ने समन भेजने से इनकार कर दिया, इसी को लेकर वो इतनी बड़ी बात कर रहे हैं. जैसे किसी बच्चे को नर्सरी में अच्छे नंबर मिल गए हों और वो पीएचडी की डिग्री लिए फिर रहा हो. बीजेपी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने खुर्शीद के बयान की निंदा करते हुए कहा कि सलमान खुर्शीद अपनी हार को देखते हुए रोज अपना आपा खो बैठते हैं. मोदी का नाम लेकर अनाप-शनाप बात करे बिना वो न्यूज में नहीं रह सकते हैं. जब वो कोर्ट की क्लीन चिट पर भी घटिया कमेंट करते हैं, तब उनकी मानसिकता और सामने आ जाती है.

Hindi news from National news desk, inextlive

National News inextlive from India News Desk