औरंगाबाद डिवीजनल कमिशनर को बीइंग हृयूमन फाउंडेशन से मिले एक ईमेल के अकॉर्डिंग एनजीओ इस मंथ 6 मई से लेकर 31 मई तक मराठवाड़ा के ड्राउट इफेक्टेड डिस्ट्रिक्ट्स को 2500 वाटर टैंकर अवेलेबल कराएगा. इनमें हर टैंकर की वाटर स्टोरेज कैपिसिटी 2000 लीटर होगी.
 
बीड रेजिडेंशियल डिस्ट्रिटक्ट कंट्रोलर बी एम कांबले के अकॉर्डिंग उन्हें भी डिवीजनल कमिशनर से ऐसी मेल मिली है. मेल के हिसाब से टैंकर का डिस्ट्रीब्यूशन कुछ इस तरह किया गया है. एनजीओ बीड को 750, उस्मानाबाद और जालना को 500-500 और औरंगाबाद एवं नांदेड को 250-250 टैंकर अवेलेबल कराएगा.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk