lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : कांग्रेस द्वारा यूपी में 11 सीटों पर प्रत्याशी उतारने के 24 घंटे के भीतर समाजवादी पार्टी ने भी चुनावी बिगुल फूंकते हुए नौ सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए। खास बात यह है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी का गढ़ माने जाने वाली सीटों पर घेराबंदी से शुरुआत करते हुए चार टिकट परिवार के सदस्यों को दिए है। वहीं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डिंपल समेत तीन महिलाओं को भी टिकट दिया है। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को मैनपुरी से टिकट दिया गया है तो डिंपल यादव को कन्नौज से लड़ाने की तैयारी है। ध्यान रहे कि कुछ दिन पहले अखिलेश ने डिंपल को चुनाव लड़ाने से मना कर दिया था।

पहले हुई छह कैंडिडेटों की घोषणा
बता दें कि समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को यूपी के छह लोकसभा सीटों के लिए अपने कैंडिडेटों की घोषणा कर दी थी। नई सूची से पता चला कि मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा मुलायम सिंह के भाई और सपा के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव के लड़के अक्षय यादव फिरोजाबाद से और उनके भतीजे धर्मेंद्र यादव बदायूं से प्रत्याशी होंगे।

ये दिए टिकट
मुलायम सिंह यादव - मैनपुरी
डिंपल यादव- कन्नौज
धर्मेंद्र यादव- बदायूं
अक्षय यादव- फिरोजाबाद
इटावा- कमलेश कठेरिया
रॉबर्ट्सगंज- भाईलाल कोल
बहराइच- शब्बीर वाल्मीकि
खीरी- पूर्वी वर्मा
हरदोई- ऊषा वर्मा

गठबंधन के बाद अखिलेश ने कसा तंज, बीजेपी नेता टेंशन में बसपा-सपा में आने को बेचैन

कांग्रेस ने 11 तो सपा ने छह प्रत्याशियों की पहली सूची की जारी