लखनऊ (एएनआई)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद (एमएलसी) के सदस्य और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता एसआरएस यादव जो कोविड ​​-19 संक्रमण से जूझ रहे थे। उनका आज सोमवार को निधन हो गया। समाजवादी पार्टी ने नेता के निधन पर शोक व्यक्त किया। पार्टी ने ट्विटर पर लिखा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ और सम्मानित नेता, राष्ट्रीय सचिव और एमएलसी एसआरएस यादव 'बाबू जी' का निधन एक 'युग' का अंत है। दिल टूटने और अपूरणीय क्षति! शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना! ! दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि।
अखिलेश यादव बोले कोरोना से निधन पर हम सब स्तब्ध
वहीं पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य के निधन पर शोक व्यक्त किया। अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा सपा के वरिष्ठ नेता, एमएलसी व पार्टी कार्यालय के प्रभारी श्री एसआरएस यादव जी के कोरोना से निधन पर हम सब स्तब्ध हैं। प्रदेश ने आज एक समर्पित समाजवादी खो दिया है। उनको भावपूर्ण नमन व श्रद्धांजलि। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने भी सदस्य विधान परिषद एसआरएस यादव के निधन पर दुख व्यक्त किया। सआरएस यादव को पार्टी में बाबू जी के नाम से भी पुकारा जाता था। हाल ही में एसआरएस यादव कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनका इलाज पीजीआई में हो रहा था।

National News inextlive from India News Desk