लखनऊ (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र सरकार पर निधाना। अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट किया कि भाजपा सरकार की सबसे बड़ी समस्या ये है कि वो अपने को जन-प्रतिनिधि नहीं धन-प्रतिनिधि समझती है, इसीलिए धनवानों के लिए किसानों को दांव पर लगा रही है। भाजपा भूल रही है वो जिन्हें नुकसान पहुंचा रही है, वे संकट से संघर्ष करने वाले देश के वो दो-तिहाई लोग हैं, जो कभी हार नहीं मानते। इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों को फलहीन वार्ता के बाद एक और तारीख दी है।
किसान आंदोलन को लंबा करने के लिए काम कर रही सरकार
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि ऐसा लगता है कि भाजपा सरकार आधे समय तक केवल किसान आंदोलन को लंबा करने के लिए काम कर रही है। भाजपा सरकार ने एक बार फिर निरर्थक वार्ता करके अगली तारीख दे दी। हर बार आधा दिन गुजार कर 2 बजे बैठक करने से ही लगता है कि भाजपा सरकार आधे मन से आधे समय काम करके, इस आंदोलन को लम्बा खींचना चाहती है, जिससे किसानों का हौसला टूटे पर किसान टूटनेवाले नहीं, सत्ता का दंभ तोड़नेवाले हैं। बता दें कि कल सोमवार को किसानों और सरकार के बीच बात न बनने से अब 8 जनवरी को 8वें दौर की बात होगी।

National News inextlive from India News Desk