नई दिल्ली (एएनआई)। उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक दल एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं और जनता के बीच अपनी पैठ बनाने में सक्रिय हो रहे हैं। इस दाैरान बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधींद्र भदौरिया ने गुरुवार कोन्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगियों ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए एक एजेंडा निर्धारित किया है और जिन्ना के नाम पर चुनाव लड़ेंगे। यही कारण है कि सपा और उसके सहयोगी पिछले कुछ हफ्तों से जिन्ना के नाम का जाप कर रहे हैं।

भदौरिया ने आगे कहा, समाजवादी पार्टी स्वतंत्रता सेनानी राम मनोहर लोहिया के आदर्शों को भूल गई है और जिन्ना को सर्वश्रेष्ठ घोषित करके चुनाव लड़ने जा रही है। कभी-कभी, सपा जिन्ना की तुलना सरदार पटेल से भी करती है।

समाजवादी पार्टी केवल वोट बैंक की राजनीति के लिए बोलती

इसके साथ ही सुधींद्र भदौरिया ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि यह उत्तर प्रदेश में वोट बैंक की राजनीति पर केंद्रित है। ऐसा लगता है कि समाजवादी पार्टी केवल वोट बैंक की राजनीति के लिए बोलती है। किसी को याद करना चाहिए कि किसके शासन में मुजफ्फरनगर दंगे हुए थे जिसमें कई निर्दोष हिंदू और मुसलमान मारे गए थे। अब फिर से, वोट पाने के लिए ऐसी उत्तेजक भाषा का इस्तेमाल हो रहा है।

सपा और उसके सहयोगी किसानों के लिए कुछ नहीं चाहते

सुधींद्र भदौरिया ने कहा, सपा और उसके सहयोगी किसानों के लिए कुछ नहीं चाहते। उनका मजदूरों और गरीबों से कोई लेना-देना नहीं है। वे सिर्फ निराधार बातें कहकर वोट हासिल करना चाहते हैं। कल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने वाराणसी में कहा था कि अगर जिन्ना को भारत का पहला प्रधान मंत्री बनाया गया होता, तो देश का विभाजन नहीं होता।

National News inextlive from India News Desk